Kunal Kapoor Biography Hindi – कुणाल कपूर हिन्दी सिनेमा के एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले अभिनेता है, इनका जन्म 18 अक्टूबर 1977 को मुम्बई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इन्होंने वर्ष 2005 में फिल्म मीनाक्षी से अपने कैरियर को शुरू किया था। इसके पहले यह वर्ष 2001 में फिल्म अक्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुके थे। अभी यह मुम्बई में रहते है और सिनेमा की दुनिया में अभिनय करते हैं।
किशोर कपूर इनके पिता थे, माता का नाम ज्ञात नहीं है गीता और रेशमा इनकी बहनें है, February 9, 2015 में इन्होंने अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से विवाह किया था।
Kunal Kapoor Biography Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – कुणाल कपूर
- उपनाम – कुन्नू और कनोई
- जन्म – 18 October 1977
- प्रोफेशन – अभिनेता, असिस्टेंट डायरेक्टर
- पहली डेब्यू फिल्म – मीनाक्षी
- Kunal Kapoor Height – 191 Cm
- Kunal Kapoor Age – 43 years
- Kunal Kapoor Net Worth – $26.4 Million
- गृहनगर – अमृतसर, पंजाब
- शौक – लिखना और रेसिंग करना
- पसंदीदा भोजन – राजमा चावल और भिंडी की सब्जी
- आमिर खान और ऋतिक रोशन इनके पसंदीदा हीरो हैं।
- प्रियंका चोपड़ा इनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
- पसंदीदा खेल – रेसिंग
- कार संग्रह – BMW
- एक फिल्म के लिए वेतन – 3 करोड़ रुपया
कुणाल कपूर की शिक्षा – कुणाल ने अपनी शुरुआती शिक्षा Jamnabai Narsee School, Mumbai और Barry John’s acting school, New Delhi से की थी।
कुणाल कपूर का कैरियर –
कुणाल कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी, बाद में यह मीनाक्षी फिल्म में अभिनय किये और वहीँ से यह हीरो बन गए। रंग दे बसंती-असलम, हैट्रिक-सरबजीत सिंह, लागा चुनरी में दाग-विवान, आजा नचले-इमरान पठान, बचना ऐ हसीनों-जोगिंदर सिंह अहलूवालिया और वेलकम टू सज्जनपुर-बंसी इनकी फ़िल्में हैं।
रोचक जानकारी
- वर्ष २००९ से यह HT City में हर सप्ताह लेख भी लिखते है।
- पहले यह Motley Theatre Group में कार्य करते थे।
- यह फार्मूला वन रेसिंग भी करते है।
- इनका कई तरीके का बिज़नेस भी है।
- इन्होंने अनेक अंतर्राष्ट्रीय फ़ीचर फिल्मों और विज्ञापन फ़िल्मों में कार्यकारी-निर्माण भी किया है।
- फिलहाल यह बॉलीवुड में सक्रिय हैं।