Ram Gopal Varma Hindi (Biography) – निर्देशक राम गोपाल वर्मा की जीवनी

By | October 18, 2020

Ram Gopal Varma Hindi (Biography) – राम गोपाल वर्मा भारतीय सिनेमा की दुनिया के एक मशहूर फिल्‍म डायरेक्‍टर, स्‍क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर है, इन्होंने हिंदी सिनेमा को लाजबाब फ़िल्में दी है, इनका जन्म 7 April 1962 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में हुआ था। वर्तमान में (2020) इनकी उम्र (ram gopal varma age) 58 साल है। इन्होंने तेलगू सिनेमा और टेलीविज़न में भी अच्छा नाम कमाया है इनकी फ़िल्में हर किसी को पसंद आती है।

B.Tech in Civil Engineering की पढ़ाई करने वाले राम गोपाल ने कभी सोचा भी न था कि एक दिन उनका इतना नाम हो जाएगा। आज यह बॉलीवुड में बेहतरीन निर्देशक माने जाते है, हिंदी सिनेमा में इनका नाम बहुत ऊँचा है। इनको कई भारतीय और वैश्विक स्‍तर के पुरस्‍कार भी मिल चुके है। वर्तमान में यह सिनेमा की दुनिया में सक्रिय है।

राम गोपाल वर्मा का परिवार – इनके पिता का नाम Krishnam Raju Varma है, और माता का नाम Suryamma है, Varma Vijaya और Varma Koti इनके भाई है। Ratna Varma (Ex-wife) इनकी वाइफ थीं, वर्तमान में यह Divorced है। Revathi इनकी बेटी हैं।

Ram Gopal Varma Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय

Ram Gopal Varma Hindi

  • वास्तविक नाम – पेमेटसा राम गोपाल वर्मा
  • उपनाम – RGV
  • प्रोफेशन – डायरेक्टर, प्रोडूसर, स्क्रीनराइटर और प्ले बैक सिंगर
  • जन्म – 7 April 1962
  • जन्म स्थान – विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश, भारत
  • पहली तेलुगू डेब्यू फिल्म – Siva (1989)
  • पहली हिंदी फिल्म – Shiva (1991, Remake of Telugu Fil Siva)
  • Ram Gopal Verma Height – 173 Cm
  • Ram Gopal Verma Net Worth – $1 Million – $5 Million
  • अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा हीरो है।
  • श्रीदेवी और उर्मिला इनकी पसंद की अभिनेत्री है।
  • शेखर कपूर इनके पसंद के डायरेक्टर है।

Girlfriends/Affairs – Urmila Matondkar, Antara Mali, Nisha Kothari (Actress), Madhu Shalini (Telugu Actress) & Late Jiah Khan (Actress)

रामगोपाल वर्मा विवादों में बहुत रहे है इनके विवादों के बारे में अधिक जानकारी के लिए इनका विकिपीडिया पेज देखें।

Ram Gopal Verma Education – राम गोपाल वर्मा ने V.R. Siddhartha Engineering College, Vijayawada से B.Tech in Civil Engineering की पढ़ाई की है।

राम गोपाल वर्मा का कैरियर –

राम गोपाल वर्मा ने अपने कैरियर की शुरुआत हैदराबाद के Krishna Oberoi Hotel में साइट इंजीनियर से की थी। इनका सपना था की यह एक वीडियो लाइब्रेरी खोलें, बाद में इन्होने हैदराबाद में एक वीडियो कैफ़े खोला, यहीं से इनको साउथ इंडियन फिल्मों में काम मिला बाद में यह ऐसे करते करते आज एक मशहूर डायरेक्टर बन गए।

पहले यह तमिल फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया करते थे, उसके बाद कुछ समय बीत जाने के बाद इन्होंने अपनी फिल्मों का डायरेक्शन करना शुरू किया।

Ram Gopal Verma Famous Movies

Satya (1998)
Rangeela (1995)
Company (2002)
Sarkar (2005)
Beautiful (2019)
Aag (2007)
Bhoot (2003)
Lakshmi’s NTR (2019)
Sarkar 3 (2017)
Raat (1992)

राम गोपाल वर्मा से जुडी रोचक जानकारी – (Ram Gopal Varma Hindi)

  • कमाल के डायरेक्टर है राम गोपाल वर्मा।
  • इन्होने अपने जीवन में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
  • हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू जैसी भाषा की फिल्मों को डायरेक्ट किये है रामगोपाल वर्मा।
  • इंजीनियरिंग की पढाई किये है वर्मा जी।
  • फिल्म Satya (1998) इनके लाइफ की सबसे सफल फिल्म रही।
  • BBC TV show- Bollywood Bosses के लिए भी काम किये है रामगोपाल वर्मा।

Leave a Reply