Mehbooba Mufti Biography Hindi – भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले राज्य (वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश) जम्मू एंड कश्मीर की प्रथम महिला मुख़्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती का जन्म 22 मई 1959 को अखरण नोव्पोरा अनंतनाग जिले में हुआ था। इनके पिता मोहम्मद मुफ़्ती सैयद एवम माता गुलशन नज़ीर है , रुबिया इनकी बहन है एक बार यह अगवा हो गयी थी, जिसकी वजह से ये देश विदेश की मीडिया में छायी थीं।
जब इनके पिता गृहमंत्री थे, तब इनका किडनैप आतंकवादियों ने वर्ष 1989 में एक एयर प्लेन से किया था, जिनके बदले में एक कुख्यात आतंकियों को रिहा करने की मांग की गयी थी, अटल की सरकार ने बहुत दबाव के बाद इस काम को सही तरीके से अंजाम देकर इनको वापस छुड़वाया था।
Mehbooba Mufti Biography Hindi – शार्ट में परिचय
- नाम – महबूबा मुफ़्ती
- जन्म – 22 मई 1959
- धर्म – मुस्लिम
- माता – पिता का नाम – मोहम्मद मुफ़्ती सैयद – गुलशन नज़ीर
- संताने – इल्तिज, इर्तिका
- विवाहित स्थिति – तलाक
- प्रोफेशन – राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता
- पद – PDP अध्यक्ष, लोकसभा सदस्य और मुख़्यमंत्री
- Mehbooba Mufti age – 61 Years (2020)
- Mehbooba Mufti net worth – 55 Lakh
Mehbooba Mufti Education – महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है, उसके बाद ही इन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था, उसके पहले यह अपने पति से तलाक ले चुकीं थी।
मेहबूबा मुफ़्ती का राजनितिक कैरियर –
मुफ़्ती मोहम्मद सैय्यद की मृत्यु के बाद ही मेहबूबा मुफ़्ती का कैरियर शुरू हुआ था। उसी समय जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी Peoples Democratic Party (PDP) ने इनको अपने नये उम्मीदवार के तौर चुना था। यह वर्ष 2016 से 2018 तक कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं थीं। जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख़्यमंत्री का खिताब भी इन्हीं के नाम है।
वर्ष 2018 में इन्होंने बीजेपी ने गठबंधन तोड़ दिया, उसके बाद वहां राष्ट्रपति शासन लग गया और बाद में यह केंद्रशासित प्रदेश बन गया। जिसके बाद कश्मीर के सभी पुराने नेताओं की दुकान डलिया बंद होने की कगार पर पहुंच गयी है। आज भी मेहबूबा कश्मीर की राजनीति का एक महत्वपूर्ण चेहरा मानी जाती है ।
धारा 370 एवं 35 A हटाए जाने पर इनको नाराजगी है, इन्होंने सरकार को कई बातें भी सुनाई है, मगर अब तो कुछ नहीं हो सकता, कानून तो पास हो चूका है इसलिए अब सबको सरकार ने जैसा किया वैसे ही रहना होगा।
संक्षिप्त राजनितिक कैरियर –
- वर्ष 1996 से 1999 तक यह कांग्रेस विधायक दल जम्मू-कश्मीर विधान सभा की जानी मानी नेता रही थीं।
- 1996 से 99 और 2002 से 2004 तक महबूबा दो बार जम्मू कश्मीर विधानसभा सदस्य रहीं थीं।
- वर्ष 2004 में महबूबा मुफ़्ती को 14वी लोकसभा के लिये चुना गया था।
- वर्ष 2009 में इनको जम्मू कश्मीर पीपल डोमेक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था।
- वर्ष 2014 में यह फिर से 16 वी लोकसभा के लिये चुनी गई थीं।
- वर्ष 2016 में अपने पिता मोहम्मद मुफ़्ती की मृत्यु के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी।
राजनैतिक व्यवहार – महबूबा मुफ़्ती को अपने कट्टर राजनैतिक व्यवहार के लिए जाना जाता है ,इनके इसी रवैये की वजह से कई बार केंद्र सरकार को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। इनके कट्टरपंथी रवैये के कारण राज्य की उन्नति में कई बार बाधाएं भी आयी, जिसकी वजह से कश्मीर का अच्छे से विकास नहीं हो सका।
धारा 370 एवं 35 A आने के बाद इनको और कश्मीर के तमाम नेताओं को कई महीने तक नजबंद किया गया था। मेहबूबा ने खुले तौर पर इसके लिए प्रधानमन्त्री मोदी को जिम्मेदार बताया है।
Mehbooba Mufti Biography Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?