Sandeep Maheshwari Hindi – संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

By | August 24, 2020

Sandeep Maheshwari Hindi – भारत के मशहूर इंटेरपिनोर (Entrepreneur), संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था, यह पेशे से एक फोटोग्राफर, उद्यमी, वक्ता है। यह देश दुनिया में लोगों को सम्बोधित भी करते है लोग इनको मोटिवेशनल गुरु के नाम भी जानतें है, बताया जाता है की जब संदीप इंटर में पढ़ा करते थे तभी से उनके मन में लोगों को मोटीवेट करने का बिचार चल रहा था।

संदीप माहेश्वरी का परिवार – संदीप के परिवार में इनके पिता रूप किशोर माहेश्वरी, माता शकुंतला रानी माहेश्वरी, पत्नी नेहा माहेश्वरी और बेटा हृदय माहेश्वरी है। भाई, बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है, संदीप यूट्यूब पर बहुत फेमस है लोग इनकी वीडियो खूब पसंद करते है, लाखों करोड़ों में फोल्लोवेर है इनके।

संदीप माहेश्वरी का ब्यक्तिगत और ब्यवसायिक जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Hindi – संछिप्त परिचय

Sandeep Maheshwari Hindi

  • नाम – संदीप माहेश्वरी
  • जन्म – 28 सितंबर 1980
  • जन्म अस्थान – नई दिल्ली, भारत
  • प्रोफेशन – फोटोग्राफर, उद्यमी, इंटरपैनोर
  • लम्बाई – 165 Cm
  • वजन – 70 Kg
  • शौक – यात्रा करना, फोटोग्राफ़ी करना, साहसिक खेल खेलना
  • Maheshwari Net Worth is Rs. 15 Cr.

संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा पुस्तकें –

Inspiration Your Ultimate Calling (by Dr. Wayne W. Dyer)
The Power Of Your Subconscious Mind (by Dr. Joseph Murphy)
Think And Grow Rich (by Napoleon Hill)

Sandeep Maheshwari Education –

संदीप माहेश्वरी ने अपनी शिक्षा किरोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) दिल्ली, से ली है, इन्होने वाणिज्य स्नातक (कॉलेज बीच में छोड़ दिया) किया है।

Sandeep Maheshwari Career –

संदीप ने अपने कैरियर की शुरुआत 19 की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी, तमाम कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी यह इसमें सफल नहीं हो पाए, बाद में इन्होने “फ्रीलांस फोटोग्राफी” से अपने कैरियर की शुरुआत की और अपने रहने के लिए एक स्टूडियो किराए पर लिया, उसके बाद इन्होने “मैश ऑडियो विजुअल प्राइवेट लिमिटेड” नाम से अपनी खुद की कंपनी स्थापित की, और पोर्टफोलियो बनाना शुरू कर दिया।

बताया जाता है की वर्ष 2002 में, संदीप माहेश्वरी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की, जो छह महीने के अंदर बंद हो गई थी। वर्ष 2003 में, माहेश्वरी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमे 122 मॉडलों के 10,000 से ज्यादा शॉट्स को सिर्फ 10 घंटे और 45 मिनट में लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड के लिए इनका नाम “लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” में दर्ज किया गया।

बाद में संदीप ने एंटेरपीओनोर का काम शुरू कर दिया, जिसमे इनको खूब ख्याति मिली, काफी नाम कमाया और धीरे – धीरे देश और दुनिया में फेमस होने लगे, आज भी इनके मोटिवेशनल स्पीच के लोग कायल है।

संदीप माहेश्वरी फ्री मोटिवेशनल लाइफ चेंजिंग सेमीनार का आयोजन करते है जहाँ लाखों की संख्या में लोग इनको सुनने के लिए आते है।

संदीप के मशहूर फोटोग्राफर भी है, यह https://www.imagesbazaar.com/ वेबसाइट के मालिक है। जो भारतीय छबियों (Photos & Images) का एक बहुत बड़ा संग्रह है।

संदीप माहेश्वरी से जुडी रोचक जानकारी (Sandeep Maheshwari Hindi)

  • वर्ष 2006 में, संदीप ने “Image Bazaar” कम्पनी की शुरुआत की।
  • इनकी वेबसाइट पर 10 लाख छवि (Image) और 7000 से अधिक ग्राहक 45 देशों से है।
  • यह एक अच्छे मार्गदर्शक, संरक्षक, आदर्श और युवा के प्रतीक हैं।
  • मार्च 2009 में संदीप माहेश्वरी को “बिज़नेस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा “भारत के सबसे आशाजनक उद्यमी” में से एक बताया गया था।
  • संदीप माहेश्वरी एक अच्छे लेखक भी हैं, इन्होने कई सारी पुस्तकें भी लिखी है जो अमेज़न जैसी वेबसाइट पर सेल्ल भी होती है।
  • संदीप ने अपनी पहली किताब “Marketing Management by Sandeep Maheshwari” लिखी थी।
  • संदीप माहेश्वरी का “Last Life-Changing Seminar” सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ।

Sandeep Maheshwari Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply