Subramanian Swamy Biography in Hindi – सुब्रमण्यम स्वामी का जीवन परिचय

By | July 24, 2020

Subramanian Swamy Biography in Hindi – सुब्रमण्यम स्वामी भारत के एक मशहूर राजनेता है, इनका जन्म 15 सितंबर 1939 को माइलपुर, मद्रास प्रेसीडेंसी, भारत में हुआ था। वर्तमान में यह 80 वर्ष की हो चुके है। वर्ष 1977 से वर्ष 1980 तक, स्वामी IIT Delhi के गवर्नर बोर्ड और वर्ष 1980 से वर्ष 1982 तक IIT परिषद की सेवा की। बताया जाता है की स्वामी गर्मियों के सत्र के दौरान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए जाते थे और वर्ष 2011 तक पढ़ाते थे। स्वामी ने न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में एक सहायक अर्थशास्त्र मामलों के अधिकारी के रूप में काम कर चुके है।

सुब्रमण्यम स्वामी के पिता का नाम सीताराम सुब्रमण्यम और माता का नाम पद्मावती सुब्रमण्यम था। इनके भाई का नाम राम सुब्रमण्यम है, बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं।

Subramanian Swamy Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Subramanian Swamy Biography in Hindi नाम – सुब्रमण्यम स्वामी

  • जन्म – 15 सितंबर 1939
  • जन्म अस्थान – माइलपुर, मद्रास
  • गृहनगर – चेन्नई, तमिलनाडु
  • लम्बाई – 173 Cm
  • वजन – 75 Kg
  • प्रोफेशन – भारतीय राजनेता
  • पार्टी – भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
  • पता – एबी -14, पांडारा रोड, नई दिल्ली
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पत्नी – रोक्सना स्वामी (विवाह 1966)
  • बेटी – गीतांजलि (उद्यमी), सुहासिनी हैदर (प्रिंट और टेलीविजन पत्रकार)
  • कुल संपत्ति (लगभग) – 2 से 2.5 Cr तक

Subramaniam Swamy Education –

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने घर के पास एक स्कूल से की थी, उसके बाद इन्होने भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता, दिल्ली विश्वविद्यालय और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढाई किये, यह गणित में बीएससी अंक शास्त्र, सांख्यिकी में एम. स्टेटैट और अर्थशास्त्र में पीएचडी किये है।

गर्मियों की छुट्टी में स्वामी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने भी जाया करते थे।

स्वामी का राजनितिक सफर –

पहली बार आपातकाल के दौरान जनता दल के संस्थापक सदस्यों में शामिल हुए थे, उसके बाद स्वामी 1974 से 1999 तक, पांच बार संसद सदस्य के लिए चुने गए थे। वर्ष 2013 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने के बाद, वह आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए उस समय राजनाथ सिंह पार्टी अध्यक्ष थे।

2016 में, स्वामी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा का सदस्य नियुक्त किया गया।

विवाद – आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की मांग करके विवादों में रहे, वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिधान पर विवादित टिप्पणी देकर भी विवादों में रहे।

सुब्रमण्यम स्वामी से जुडी रोचक जानकारी – (Subramanian Swamy Biography in Hindi)

  • स्वामी दुनिया की जानी मानी यूनिवर्सिटी हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की पढाई किये है।
  • प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता साइमन कुजनेट्स स्वामी के थीसिस सलाहकार रहे थे।
  • स्वामी ने आईआईटी, दिल्ली में गणित अर्थशास्त्र भी पढ़ाया है।
  • वर्ष 1991 में, डॉ स्वामी ने IIT के प्रोफेसर के रूप में इस्तीफा दे दिया, ताकि वो कैबिनेट मंत्री बन सके।
  • इनकी एक बेटी उद्यमी और दूसरी बेटी प्रिंट और टेलीविजन पत्रकार है।
  • स्वामी भ्रष्टाचार विरोधी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इन्होने कई नेताओं के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी दायर करवाई है।
  • वर्ष 2017 तक, स्वामी ने अर्थशास्त्र और राजनीति के क्षेत्र में 20 किताबें, 2 लेख और 11 शोध पत्र प्रकाशित कर चुके है।

Subramanian Swamy Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

योगी आदित्यनाथ की जीवनी

Leave a Reply