Asaduddin Owaisi Biography in Hindi – राजनेता असदुद्दीन ओवैसी की जीवनी

By | July 17, 2020

Asaduddin Owaisi Biography in Hindi – एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था, वर्तमान में यह 51 साल के है। इनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के राजनेता थे, जिन्होंने लगातार 6 बार हैदराबाद की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। ओवैसी भड़काऊ भाषण देने के मामले में ज्यादा जाने जाते है।

इनकी राजनितिक पार्टी का नाम अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) है। जो ज्यादातर साउथ इंडिया में सक्रिय है। ओवैसी ज्यादातर अल्पसंख्यकों पर राजनीति के लिए भी जाने जाते है।

Asaduddin Owaisi Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

Asaduddin Owaisi Biography in Hindi नाम – असदुद्दीन ओवैसी

  • उपनाम – नकबी-ए-मिलत, कयद, और आमतौर पर असद भाई
  • जन्म – 13 मई 1969
  • जन्म स्थान – हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत
  • प्रोफेशन – भारतीय राजनेता
  • पार्टी – MIMIM (एआईएमआईएम)
  • राजनीति में शुरुआत – वर्ष 1994
  • पिता का नाम – सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी
  • माता का नाम – Najamunnisa
  • वर्तमान पता – 36–149, Hyderguda, Hyderabad , 500 029 34
  • दिल्ली का पता – Ashoka Road, New Delhi-110 001
  • गृहनगर – हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत
  • शौक अभिरुचि – बॉक्सिंग करना, इतिहास और धार्मिक पुस्तकें पढ़ना
  • लम्बाई (Height) – 175 Cm
  • धर्म – इस्लाम
  • कुल सम्पति – 2 करोड़
  • पत्नी – फरहीन ओवैसी
  • संतान – 5  बेटी और एक बेटा
  • भाई – अकबरुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi Education –

ओवैसी ने अपनी शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की थी, उसके बाद यह सेंट मैरी जूनियर कॉलेज, हैदराबाद, निजाम कॉलेज और लिंकन इन, लंदन से पढाई किये, यह बीए, एलएलबी और बैरिस्टर-एट-लॉ की पढाई किये है।

Asaduddin Owaisi Rajnitik Career –

ओवैसी ने पहली बार वर्ष 1994 में विधानसभा का चुनाव जीता था यहीं से इनके राजनितिक कैरियर की शुरुआत हुई थी, उसके बाद इन्होंने सांसदी (2004) का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, तब से आज तक यह सांसद है।

ओवैसी से जुडी रोचक जानकारी

  • ओवैसी सरकारी नौकरियों और देश शिक्षा संस्थानों में पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं।
  • ओवैसी हैदराबाद स्थित ओवैसी अस्पताल और रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष हैं, जिसका शिलान्यास स्वर्गीय अलहाज मौलाना अब्दुल वाहेद ने किया था।
  • ओवैसी और भी कई सामाजिक कार्य करते है।

Asaduddin Owaisi Biography in Hindi आपको कैसी लगी?

मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय

Leave a Reply