Virat Kohli Biography in Hindi – लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, इनके पिता एक अपराधिक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है। कोहली जब 3-4 साल के थे तभी वो क्रिकेट में रूचि लेते थे। कोहली राजधानी दिल्ली के उत्तमनगर में पले बढे और वहीं पर भारती पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की।
बताया जाता है की वर्ष 1998 में कोहली ने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर लिया था। तब इनकी उम्र महज 11-12 साल की थी। कुछ दिनों बाद राजीवकुमार शर्मा के हाथ से कोहली ने प्रशिक्षण लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला। उनके पिता ने उनको 9वी कक्षा में सविएर कान्वेंट स्कूल में डाला ताकि वो अच्छे से क्रिकेट की ट्रेनिंग से सके और पढ़ाई भी कर सके।
Virat Kohli Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
- नाम – विराट कोहली
- उपनाम – चीकू, रन मशीन
- प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
- कोच और संरक्षक – राज कुमार शर्मा
- जन्म – 5 नवंबर 1988
- जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
- गृहनगर – दिल्ली, भारत
- पिता का नाम – स्वर्गीय प्रेम कोहली (आपराधिक वकील)
- माता का नाम – सरोज कोहली (गृहणी)
- भाई – विकास कोहली (ज्येष्ठ)
- बहन – भावना कोहली (ज्येष्ठ)
- गर्लफ्रेंड व अन्य मामले – सारा-जेन डियाज (अभिनेत्री), संजना (मॉडल, अभिनेत्री),तमन्ना भाटिया (अभिनेत्री) और इज़ेबेल लेइट (ब्राजील की मॉडल)
- विवाह तिथि – 11 दिसंबर 2017
- पत्नी – अभिनेत्री अनुष्का शर्मा
- पता – डीएलएफ सिटी फेज -1, ब्लॉक-सी, गुरुग्राम, भारत
- सम्पति – 400 करोड़ (2020 के अनुसार)
मैचों में बेतन के रूप में राशि – (2020)
- रिटेनर फीस – 2.5 करोड़
- टेस्ट फीस – 15 लाख
- वनडे (ODI) फीस – 8 लाख
- टी 20 फीस – 3 लाख
विराट की पसंदीदा चीजें – (Virat Kohli Biography in Hindi)
- बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, डेविड वार्नर, हर्षल गिब्स
- गेंदबाज – शेन वॉर्न
- शौक – व्यायाम करना, यात्रा करना, गायन व नृत्य करना
- क्रिकेट ग्राउंड – ओवल (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
- व्यंजन – सेलमन, सुशी, लैम्ब चॉप्स
- अभिनेता – आमिर खान, जॉनी डेप, जूनियर रॉबर्ट डाउनी
- अभिनेत्री – पेनेलोप क्रूज़, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, कैटरीना कैफ
- फिल्में – बॉलीवुड- बॉर्डर, जो जीता वही सिकंदर, इश्क, 3 इडियट्स
- हॉलीवुड – रॉकी 4, आयरन मैन, साउथपा
- टीवी शो – अमेरिकन- होमलैंड, नारकोस, ब्रेकिंग बैड
- संगीतकार – असर, एमिनेम
- कार – एस्टन मार्टिन
- पुस्तक – परमहंस योगानन्द योगी की आत्मकथा
विराट कोहली के पास ऑडी क्यू 7, ऑडी एस 6, ऑडी आर 8 वी 10, ऑडी आर 8 एलएमएक्स, ऑडी ए 8 एल डब्ल्यू 12 क्वाट्रो, टोयोटा फॉर्चूनर जैसी कारों का एक विशाल संग्रह है।
विराट कोहली के टीचर लोग इनको “एक होनहार और बुद्धिमान बालक” के रूप में देखते थे, यह पढ़ाई में अच्छे थे। वर्ष 2004 में विराट कोहली Under 17 Delhi Cricket Team के सदस्य बने और Vijay Merchant Trophy मैचो की सीरीज में 450 से ज्यादा रन बनाये, एक मैच में तो 251 रन नाबाद पर रहे। उसके बाद अलगे ही साल फिर से Vijay Merchant Trophy में कोहली ने 7 मैचो में 757 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, इसके बाद वो सुर्खियों में आ गये, इस टूर्नामेंट में कोहली ने 84.11 की औसत से रन बनाये थे जिसमे से 2 शतक भी थे |
July 2006 में विराट ने Under-19 Cricket के लिए चुने गए उनका पहला टूर इंग्लैंड का रहा, जहां इन्होंने तीन एकदिवसीय मैचो में 105 रन बनाये थे, भारत उस वर्ष दोनों सीरीज जीतकर लौटा था। उसी साल विराट ने Under-19 Cricket में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, इनके अच्छे प्रदर्शन को देखकर इनको Under-19 Cricket टीम का स्थाई खिलाड़ी चुन लिया गया।
18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी उस दौरान उनको कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था वो अपने एक इंटरव्यू में बताये थे की उन दिनों (माता पिता को खोने के बाद) पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था, इस वजह से उनको किराये के मकान में रहना पड़ा था।
विराट कोहली के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं, वर्तमान में यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और वन डाउन पर खेलने वाले बल्लेबाज है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान भी है। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के लिए भी कोहली ने मैच खेला है। विराट ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
Virat Kohli ODI Career – (Virat Kohli Biography in Hindi)
विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में वर्ष 2008 से शुरुआत की, इन्होंने अपना पहला मैच 18 अगस्त 2008, को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में खेला था, टेस्ट मैचों के बारे में कहें तो विराट ने अपना पहला टेस्ट 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में, टी20 के बारे में कहें तो इन्होंने 12 जून 2010, को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना पहला T20 मैच खेला था। घरेलु मैचों में यह दिल्ली, इंडिया रेड, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीम के साथ मैच खेले है।
विराट ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होने 4 साल में 1000 या उससे भी ज्यादा रन वन-डे मैचों में बनाये है। वर्ष 2015 में 20-20 मैच में वह 1000 रन बनाकर दुनिया के सबसे तेज बैट्समैन बने इसके लिए इनको कई पुरस्कार भी मिले। वर्ष 2012 में इनको ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर भी चुना गया था। मैदान पर इनकी प्रकृति आक्रामक बल्लेबाज की तरह रहती है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से मैच खलेना पसंद करते है विराट कोहली। इनका पसंदीदा शार्ट कवर ड्राइव, फ़्लिक शॉट है।
विराट कोहली का क्रिकेट में मुख्य रिकॉर्ड्स – (Virat Kohli Records)
- वर्ष 2011 के विश्व कप (World Cup) में यह शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने यहीं से इन्होंने वर्ल्ड कप के लिए डेब्यू किया था।
- विराट 22 साल की उम्र में लगातार 2 ODI (एकदिवसीय) मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे Indian Cricketer (सचिन तेंदुलकर व सुरेश रैना के बाद) बने।
- ODI क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
- सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी (2013 में जयपुर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में)
- लगातार 25 ODI मैचों में सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाडी रहे।
- ODI एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 7,500 रन बनाये है।
- पहले Indian Cricket Team Captain जिन्होंने एक वर्ष में 9 Test Matches में जीत दर्ज़ की।
- पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने पाँच टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ की।
- पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 वर्ष में टेस्ट मैचों में 1000 से भी अधिक रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने वर्ष 2011 में 1145 रन बनाए थे।
- Test Match में सर्वाधिक 235 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं।
- पहले भारतीय टेस्ट कप्तान जिन्होंने विदेशी धरती पर दोहरे शतक बनाया।
- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी (IPL 9 -116 गेंदों में 973 रन)
- एक IPL सीजन में चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
अभी तक विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में इतने रिकॉर्ड बनाये है जो दुनिया में किसी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक मिसाल है।
Virat Kohli Social Media Profile
Facebook Profile Link
Twitter Profile
Instagram Profile
Virat Kohli Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?