Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi – Paytm Founder विजय शेखर शर्मा की जीवनी

By | June 7, 2020

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi – पेटीऍम फाउंडर (Paytm Founder) विजय शेखर शर्मा एक नए भारतीय उद्यमी है, इनका इतिहास कोई ज्यादा पुराना नहीं है पिछले कुछ वर्षों में ही इन्होंने भारत में अपना नाम कमाया है, आज के समय में यह बहुत ही पॉपुलर बिजनेसमैन बन गए है इस पोस्ट के माध्यम से आप विजय शेखर शर्मा के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। (Vijay Shekhar Sharma Age, Net Worth, Wife, Family, Biography & More)

विजय शेखर शर्मा का जन्म 8 July 1978 को हरदुआगंज, अलीगढ, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था। इनके पिताजी का नाम सुलोम प्रकाश शर्मा है जो एक स्कूल टीचर थे, और माता जी का नाम आशा शर्मा है, जो एक होममेकर है, इनके भाई साहब का नाम अजय शेखर शर्मा है जो की Paytm के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट है, इनकी दो बड़ी बहनें भी है जिनके नाम ज्ञात नहीं है। विजय शेखर सिंह शर्मा की पत्नी का नाम मृदुला शर्मा है, इनकी एक संतान भी है जिनका नाम विवान शर्मा है।

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi – (संछिप्त परिचय)

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi

  • पूरा नाम – विजय शेखर सिंह शर्मा
  • जन्म – 8 July 1978
  • जन्म स्थान – हरदुआगंज, अलीगढ, उत्तर प्रदेश (भारत)
  • पिताजी का नाम – सुलोम प्रकाश शर्मा
  • माता जी का नाम – आशा शर्मा
  • भाई  – अजय शेखर शर्मा (Paytm के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट)
  • पत्नी का नाम  – मृदुला
  • संतान – विवान शर्मा
  • प्रोफेशन – इंटरप्रेन्योर (Founder of Paytm)
  • प्रसिद्धि – पेटम को लॉन्च करने के बाद
  • वर्तमान (2020) उम्र – 41 साल

Paytm Founder (Vijay Shekhar Sharma) Favourite Things –

  • पसंदीदा Entrepreneurs – Masayoshi Son, Jack Ma
  • पसंदीदा नेता – Narendra Modi
  • सिंगर/ब्रांड – Coldplay, U2, Jim Morrison
  • पसंदीदा होटल रेस्टोरेंट – Big Chill, The Great Kabab Factory, Dakshin
  • पसंदीदा घड़ी – Rolex
  • पसंदीदा क्रिकेटर  – Sachin Tendulkar

नोट – बताया जाता है की कभी 10 रुपया के लिए मोहताज थे विजय शेखर शर्मा, आज 20 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक है, ये होती है जीवन के संघर्ष की कहानी।

Education and Career –

विजय शेखर शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में बताया जाता है की वो 14 वर्ष की उम्र में 12वी क्लास पास कर लिए थे उसके बाद उन्होंने Delhi College of Engineering (now, Delhi Technological University) से B.Tech in Electronics & Communication किया। उसके बाद विजय ने एक MNC कंपनी में 6 महीने तक काम किया फिर बाद में वो अपना बिज़नेस करने के बारे में सोचने लगे और फिर उन्होंने Paytm (2001) जैसा प्लेटफार्म सबके सामने रखा जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया,

शुरुआती दौर में Paytm DTH recharge और prepaid mobile recharge के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही थी। बाद में Paytm ने धीरे-धीरे अपनी सेवाएं बढ़ानी शुरू की, पहले Bijali Ka Bill, Gas Ka Bill payment की सुविधा दी और फिर Paytm ने अन्य e-commerce Companies की तरह सामान बेचना शुरू कर दिया। वर्ष 2016 में नोटबंदी ने तो PayTM के लिए lottery का काम किया और देखते-देखते PayTM करोड़ों लोगों की ज़रुरत बना गया।

आज Paytm का भारत में काफी बोलबाला हो गया है सभी लोग Paytm के बारे में जानने लगे और उसका इस्तेमाल भी करने लगे जैसे जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ी Paytm हिट होने लगा आज तो आलम ऐसा है की इसके बारे में बच्चा – बच्चा जानने लगा है।

विजय शेखर शर्मा के बनाये हुए Paytm को आज भारत में सभी लोग इस्तेमाल करते है एक चाय वाला भी Paytm रखता है अगर आप के पास जेब में पैसे नहीं है तो भी आप चाय पी कर पेटम कर सकते है ऐसी सुबिधा को बनाया है विजय ने। आज के ज़माने में पेटीऍम की तरह बहुत सारे प्लेटफार्म आ गए है मगर इसको अभी तक किसी ने पीछे नहीं किया है आज भी ये नंबर एक पर ही चल रहा है।

नोट – खुले पैसे की समस्या की वजह से ही Paytm आया।

विजय शेखर शर्मा से जुडी कुछ और जानकारी –

  • विजय शेखर शर्मा खाली समय में सॉफ्टवेयर कोडिंग सीखने में लगाया करते थे।
  • कॉलेज के दिनों में अपने मित्रों के साथ विजय कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम indiasite.net बनाया था, जिसमे इन्वेस्टर्स ने पैसा लगाया था।
  • 2 साल बाद इन्होने इसको बेच दिया जिसमे इनको 1 मिलियन डॉलर मिला था।
  • जिससे विजय ने One97 Communications Ltd. नाम की मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस देने वाली कंपनी खोली।
  • अमेरिका की 9/11 त्रासदी का असर मार्केट पर इस कदर पड़ा कि रातोंरात कितने ही बिज़नेस तबाह हुए।
  • One97 Communications Ltd. भी इसका शिकार हुआ।
  • Paytm की ग्राहक Hutch और Airtel जैसी बड़ी कम्पनियां समय पर Payment नहीं कर पा रही थीं।
  • अपने स्टाफ, कर्मचारियों को Salary विजय ने दोस्तों, रिश्तेदारों से 24% की सालाना ब्याज दर पर पैसा Loan लेकर दिया था।
  • बड़े संघर्षों के बाद विजय ने आज ये मुकाम हासिल किया है ।
  • India Today Magazine ने 2017 की सूची के भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में #18 वां स्थान दिया।
  • जीक्यू इंडिया ने उन्हें 2017 के लिए 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों में शामिल किया।

Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply