Vallabhbhai Patel Biography in Hindi – आजादी के बाद के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई भारत के एक मशहूर राजनीतिज्ञ थे, इनको Founding Father of India, आयरन मैन ऑफ़ इंडिया, Bismarck of India & Unifier of India के नाम भी जाना जाता है। पटेल उर्फ़ सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश इंडिया में हुआ था। इनके बारे में कहा जाता है की यह बचपन से ही, वह बहुत साहसी बालक थे, इन्होंने अपने जीवन के दर्द दुखों को कभी किसी से प्रदर्शित नहीं किया। (Sardar Vallabhbhai Patel ki jivani hindi mai, history, achievements, jivani, quotes, facts, age, biography, family, bio, date of birth, marriage, wife, death & more)
इनके जन्म की सटीक तारीख किसी को मालूम नहीं, इनके मैट्रिक सर्टिफिकेट में अक्टूबर दर्शाया गया था।
सरदार वल्लभभाई पटेल का परिवार – इनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल था, और माता का नाम लाड़बा था। सोमाभाई पटेल, नरशीभाई पटेल, विठ्ठलभाई पटेल (विधानसभा सदस्य) और काशीभाई पटेल इनके भाई थे, दहीबेन इनकी बहन थीं। झवेरबा पटेल इनकी पत्नी थीं, दहयाभाई पटेल (बीमा कंपनी में कार्यरत) इनके बेटे थे, मनीबेन पटेल (स्वतंत्रता सेनानी) इनकी बेटी थीं।
Vallabhbhai Patel Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – वल्लभभाई झवेरभाई पटेल
- उपनाम – आयरन मैन ऑफ़ इंडिया (और भी बहुत सारे नाम)
- ब्यवसाय – वकील, राजनेता, कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी
- जन्म – 31 अक्टूबर 1875
- जन्म स्थान – नडियाद, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश इंडिया
- राशि – वृश्चिक
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- गृहनगर – नडियाद, गुजरात
- धर्म – हिन्दू
- जाति – पाटीदार
- खाने में – शाकाहारी
- शौक – पत्ते खेलना
- राजनीतिक पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- मृत्यु – 15 दिसंबर 1950
- मृत्यु स्थल – बॉम्बे (वर्तमान में, मुंबई)
- मृत्यु की वजह – हृदयाघात (दिल का दौरा पड़ने से)
पसंदीदा चीजें –
- चावल और उबली हुई सब्जी पटेल को बहुत पसंद थी।
- पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी इनके सबसे पसंदीदा नेता थे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की शिक्षा – (Education)
सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पेटलाड, गुजरात के एक प्राथमिक स्कूल में की थी, उसके बाद यह Middle Temple, Inns of Court, London, England से अपनी आगे की पढ़ाई किये, इन्होंने लॉ में डिग्री ली थी, पढ़ाई में यह एक अच्छे छात्र हुआ करते थे।
सरदार पटेल का राजनितिक कैरियर –
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पटेल जी भारत वापस आये उसके बाद इनको वर्ष1917 में, पहली बार अहमदाबाद के स्वच्छता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इसी साल इनको गुजरात सभा के सचिव के रूप में भी काम करने का मौका मिला यह एक राजनीतिक निकाय था, जिसने गांधी जी के अभियान में मदद की थी।
- वर्ष 1920 में, पटेल को गुजरात प्रदेश की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया, जहां इन्होंने वर्ष 1945 तक सेवा दी।
- वर्ष 1924 से वर्ष 1928 तक, यह अहमदाबाद नगर समिति के अध्यक्ष थे।
- सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रत भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री बने, जिसके चलते उन्होंने गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार भी दिया गया था।
- वर्ष 1991 में, इनको भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
सरदार पटेल के नाम पर देश में कई स्थान एवं संस्थाएं है।
• Sardar Patel Memorial Trust
• Sardar Sarovar Dam, Gujarat
• Sardar Vallabhbhai Patel National Memorial, Ahmedabad
• Sardar Patel University, Gujarat
• Sardar Patel Vidyalaya, New Delhi
• Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Hyderabad
• Sardar Patel Police, Security, and Criminal Justice University, Jodhpur
• Sardar Patel College of Engineering, Mumbai
• Sardar Patel Institute of Technology, Mumbai
• Sardar Vallabhbhai Patel Chowk, Katra Gulab Singh, Pratapgarh, Uttar Pradesh
• Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, Ahmedabad
• Sardar Patel Stadium, Ahmedabad
• Vallabhbhai Patel Chest Institute, New Delhi
• Statue of Unity, Gujarat
सरदार वल्लभभाई पटेल से जुडी रोचक जानकारी – (Vallabhbhai Patel Biography in Hindi)
- वर्ष 1891 में पटेल की शादी हो गयी थी, तब इनकी उम्र महज 16 साल की ही थी।
- गाँधी से जुड़ने के बाद पटेल ने धूम्रपान करना छोड़ दिया था।
- 22 साल की उम्र में इन्होंने दसवीं पास की थी।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से इन्होंने कानून में अध्ययन करने से मना कर दिया था।
- कुछ समय बाद पटेल ने अपना घर छोड़ दिया और अपनी पत्नी के साथ गोधरा में रहने लगे थे।
- एक बार पटेल को गंभीर बीमारी (शायद प्लेग) हो गया था। जिसकी वजह से उनको बहुत दिकक्तों का सामना करना पड़ा था।
- पटेल ने गाँधी जी के साथ मिलकर देश के लिए बहुत अच्छे काम किये थे।
- इन्होंने 500 से ज्यादा रियासतों को भारत में मिलाया था।
Vallabhbhai Patel Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?