Tina Dabi Hindi (Biography) – बचपन से ही टॉपर रहीं टीना डाबी भारत के एक मशहूर IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) टॉपर हैं। इनका जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था, आईएएस परीक्षा की टॉपर होने की वजह से इनका नाम देश में हुआ था। इनका गृहनगर नई दिल्ली, भारत में है, इन्होने राजनीतिशास्त्र में स्नातक किया था।
टीना डोबी का परिवार –
इनके पिता का नाम जसवंत डाबी है जो दूरसंचार विभाग में हैं, माता का नाम हिमानी डाबी है जो एक इंजीनियर हैं, रिया डाबी इनकी छोटी बहन हैं। अथर आमिर खान (भारतीय प्रशासनिक सेवा) इनके पति हैं। इनका विवाह 20 मार्च 2018 को कोर्ट विवाह के जरिये हुआ था,बाद में इन्होने 7 अप्रैल 2018 को फिर से धार्मिक विवाह अनुष्ठान से विवाह किया था, यह कपल भारत के एक मशहूर कपल के रूप में जाने जाते हैं, दोनों आईएएस अधिकारी हैं।
Tina Dabi Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – टीना डाबी
- जन्म – 9 नवंबर 1993
- जन्म अस्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
- गृहनगर – नई दिल्ली, भारत
- प्रोफेशन – IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा)
- राशि – वृश्चिक
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- जाति – कांबले (अनुसूचित जाति)
पसंदीदा चीजें –
- शाहरुख खान, विन डीजल, अक्षय कुमार और आमिर खान इनके पसंद के अभिनेता हैं।
- प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर इनकी पसंद की अभिनेत्री हैं।
- अंदाज अपना अपना, 3 इडियट, 2 स्टेट्स, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इनकी पसंदीदा फ़िल्में हैं।
- हॉलीवुड में यह Titanic फिल्म पसंद करती हैं।
- प्यार की ये एक कहानी और खतरों के खिलाड़ी टीवी सीरियल इनको पसंद है।
- अमेरिकन सीरियल में इनको How I Met Your Mother, Friends और The Big Bang Theory पसंद है।
- टीना डाबी को पुस्तकें पढ़ना अच्छा लगता है, इनकी पसंदीदा पुस्तकें इस प्रकार है – The Da Vinci Code by Dan Brown, Twilight by Stephenie Meyer, Artemis Fowl by Eoin Colfer, Harry Potter by J.K. Rowling
- Barbeque Nation इनका पसंदीदा रेस्टोरेंट है।
- नीदरलैंड की सैर करना टीना डोबी को पसंद है।
टीना डाबी की शिक्षा – (Education)
टीना डाबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ़ यीशु एंड मैरी, दिल्ली से की थीं, उसके बाद इन्होने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, नई दिल्ली से राजनीतिशास्त्र में स्नातक किया, उसके बाद यह सिविल सेवा परीक्षा आईएएस के लिए तैयारी करने लगी, इन्होने आईएएस की परीक्षा बहुत ही कम उम्र में पास कर ली और यह टॉपर रहीं थीं।
इनके बारे में कहा जाता है की यह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बीकॉम करना चाहती थी, लेकिन बाद में टीना ने बीए (राजनीति विज्ञान) में प्रवेश ले लिया।
बताया जाता है की टीना टीन आईएएस की तैयारी के लिए 9 से 12 घंटों तक अध्ययन करती थीं।
वर्ष 2016 इनकी लाइफ का सबसे अच्छा साल रहा जब इन्होने 22 साल की उम्र में ही अपने पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा (यूपीएससी 2015) को उत्तीर्ण कर लिया और टॉपर रहीं। यह आईएएस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाली पहली अनुसूचित जाति (एसटी) महिला भी हैं।
2018 में यह जूनियर आईएएस अधिकारी थीं, अभी टीना डाबी Rajasthan’s Bhilwara में sub-divisional magistrate (SDM) के पद पर कार्यरत हैं, इनको BRICS (association of Brazil, Russia, China, India, and South Africa) Chamber of Commerce and Industry (CCI) का Young Leaders भी चुना गया है, यह इस पद पर एक एडवाइजर के रूप में वर्ष 2020 to 2023 तक रहेगीं। यह आज के नवजवानों के लिए एक रोल मॉडल बन चुकीं हैं, काफी लोकप्रिय भी हैं।
टीना डाबी से जुडी रोचक जानकारी –
- सबसे कम उम्र में आईएएस की परीक्षा में टॉप किया।
- Union Public Service Commission (UPSC) Examination 2015 में इन्होने पहला रैंक पाया।
- इनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं।
- इनके माता पिता भी साधन सम्पन घराने से हैं।
- जब टीना 7वीं कक्षा में थीं, तभी इनके माता पिता इनको लेकर दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।
- जब टीना 18 साल की थीं, तभी इन्होने वर्ष 2011 में राव आईएएस अकादमी में प्रवेश ले लिया था।
- अपने स्कूली दिनों में टीना एक अच्छी वक्ता भी रहीं थीं।
- वर्ष 2012 में यह यूथ संसद की उपाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं।
- इनके पति आमिर दिल्ली में डीओपीटी कार्यालय में आईएएस प्रशंसा समारोह में इनसे पहली बार मिले थे।
- बाद में दोनों लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी, मसूरी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उसी समय एक दूसरे को प्यार करने लगे थे।
- आईएएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद टीना आमिर के साथ नीदरलैंड, पेरिस और रोम की यात्रा पर गईं थीं।
- इनका सपना है की यह भारत सरकार में एक कैबिनेट सचिव बने।
- इनको अपना पहला पसंदीदा हरियाणा कैडर मिला था।
Tina Dabi Hindi (Biography) से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?