भारतीय हिन्दी बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस लेख में आप भारतीय क्रिकेटर श्रीकर भरत के जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जानतें है की कौन हैं कोना श्रीकर भरत? वैसे तो आज के आधुनिक क्रिकेट की दुनिया में आये दिन एक से बढ़कर एक क्रिकेटरों का जन्म हो रहा है, ऐसे में भरत भी एक अच्छे प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं।
जीवन परिचय
श्रीकर भारत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश, भारत मे हुआ था। इनके पिताजी का नाम श्रीमान श्रीनिवास राव जी है जो फिलहाल नॉवल डाक्यार्ड मे कार्यरत है इनकी माता का नाम श्रीमति कोना देवी जी है जो फिलहाल एक हाउस वाइफ हैं। इनका एक बहन भी है, जिसका नाम मनोघना लोकेश है। इनकी पत्नी का नाम अंजली जी है इन्होने 10 साल के अपने संबंध के बाद वर्ष 2010 मे शादी की थी। इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा आंध्रप्रदेश से ली थी।
Srikar Bharat Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – श्रीकर भरत
जन्म – 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम में
पिताजी का नाम – श्रीनिवास राव जी
माता जी का नाम – श्रीमति कोना देवी जी
बहन का – नाम मनोघना लोकेश
पत्नी का नाम – अंजली
लोकेशन – यह साउथ इंडियन क्रिकेटर हैं
शिक्षा – आंध्रप्रदेश से
10 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
इन्होने अंडर -13 से लेकर अंडर -19 तक आंध्रप्रदेश के लिए खेला।
आज यह वनडे और आईपीएल सभी प्रकार के मैच खेलते हैं।
श्रीकर भरत की शिक्षा –
इन्होने (श्रीकर भरत) ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंध्र प्रदेश से की थी, बाद में यह क्रिकेट में रूचि लेने लगे और इस दुनिया में आ गए आगे की पढाई की जानकारी ज्ञात नहीं है। इनकी शिक्षा के बारे में अधिक जानना हो तो यूट्यूब पर किसी न्यूज़ चैनल की वीडियो देखें।
श्रीकर भरत का कैरियर –
वैसे तो श्रीकर भारत ने 10 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट का बल्ला पकड़ लिया था, मगर इन्होने पहली बार 19 वर्ष की उम्र में आंध्रप्रदेश के लिए 20 फरवरी 2012 को डेब्यू (लिस्ट ए श्रेणी) मे शुरुआत किया था, यह खेल विजय हज़ारे ट्रॉफी के खिलाफ था, समय बितने के साथ वर्ष 2012 -13 में फिर से रणजी ट्रॉफी मुकाबले मे प्रथम श्रेणी मे आंध्रप्रदेश की तरह से खेले, इन्होने केरल के खिलाफ अपनी दोनों पारियों मे 8 और 38 रन बनाए साथ में विकेट कीपर के तौर पर 3 कैच भी लिए थे।
वर्ष 2014-15 में इनको फिर से रणजी ट्रॉफी सीजन में गोवा के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था, ऐसा करने वाले यह पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए थे। इन्होने 311 गेंदों मे 308 रन बनाए थे, जिसमे 38 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे। वर्ष 2015 का वो समय जब आईपीएल के सिलेक्टर लोगों की निगाह इनपर पड़ी तो उन्होंने इनको 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया था, मगर दुर्भाग्य से इनको उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, बाद में इनका परफॉरमेंस अच्छा रहा और यह महंगे खिलाडी के रूप में ख़रीदे जाने लगे।
- आईपीएल 2020 में श्रीकर को बैंगलोर की टीम ने 20 लाख मे ख़रीदा था।
- बाद में 20 सितंबर 2021 को इनको आबूधाबी मे अपना डेब्यू मैच कोलकाता के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।
रोचक जानकारी –
- श्रीकर को वर्तमान में भारतीय टीम का एक अच्छा प्लेयर माना जा रहा है।
- 27-28 साल के श्रीकर को क्रिकेट की दुनिया में विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
- इन्होने पहले इंडिया ए और रणजी मैचों में काफी अच्छा खेला है।
- यह इंडिया के लिए 11 मैचों में 700 रन से ज्यादा बनाए हैं।
- इनकी खुल सम्पति – लगभग 2 करोड़।
- इनके कोच हैं जे कृष्ण राव।
श्रीकर भारत के बारे मे पूछे जाने प्रश्न –
- श्रीकर भरत का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- कोना श्रीकर भरत
- श्रीकर भरत की उम्र क्या है ?
उत्तर- 2021 के अनुसार 27 वर्ष
- श्रीकर भरत की पत्नी का नाम क्या है ?
उत्तर- अंजली (5 अगस्त 2020) को शादी किये थे।
- श्रीकर भरत की आईपीएल टीम कौन सी है ?
उत्तर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- श्रीकर की आईपीएल में बेस प्राइस (सैलरी) कितनी है ?
उत्तर- 20 लाख से ज्यादा
Srikar Bharat Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी ?