Roopa Ganguly Biography in Hindi – मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली का जन्म 25 November 1966 को कल्याणी कोलकाता, बेस्ट बंगाल, भारत में हुआ था। यह एक अभिनेत्री, राजनेता और प्लेबैक सिंगर भी है। अपने अच्छे अभिनय के कारण इन्होंने टीवी और फिल्मों की दुनिया में बहुत नाम कमाएं, वर्तमान में यह राजनीति की दुनिया में काम कर रही है। (TV Actress Roopa Ganguly Wiki, Age, Height, Boyfriend, Family, Biography & More)
रूपा गांगुली ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1988 में बंगाली फिल्म स्ट्रीर पत्र (Streer Patra) से की थी इसी साल इन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में भी अभिनय करना शुरू किया था, जिसमे इन्होने द्रौपती का रोल निभाया था। उसके बाद इन्होंने तेलगु, कन्नड़, हिंदी, असामी, ओड़िया, इंग्लिश और बंगाली फिल्मों काम किया था।
Roopa Ganguly Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – रूपा गांगुली
- जन्म – 25 November 1966
- जन्म स्थान – कल्याणी कोलकाता, बेस्ट बंगाल, भारत
- गृहनगर – कलकत्ता
- प्रोफेशन – अभिनेत्री, राजनेता और प्लेबैक सिंगर
- पिता का नाम – समरेंद्र लाल गांगुली
- माता का नाम – जुथिका गांगुली
- Affairs/Boyfriends – दिब्येंदु (Playback Singer)
- पति का नाम – – Dhrubo Mukerjee (Mechanical Engineer; 1992-2006)
- Marital Status – Divorced (तलाकशुदा)
- बेटा – Akash Mukherjee
- कुल सम्पति – $1 Million – $5 Million (Approx.) Previous Year’s
- राजनीति में ज्वाइन – 2015
रूपा गांगुली की शिक्षा – (Education)
रूपा गांगुली ने अपनी शुरुआती शिक्षा Beltala Girls’ High School, कोलकाता से की थी उसके बाद इन्होने Beltala Girls’ High School, कोलकाता से बैचलर ऑफ़ साइंस की पढाई की थी, उसके बाद यह टीवी और फिल्मों की दुनिया में आयी थी।
रूपा गांगुली कैरियर –
रूपा गांगुली का टीवी, फ़िल्मी और राजनीतिक कैरियर – वैसे तो रूपा गांगुली को महाभारत सीरियल में द्रौपती के किरदार से सबसे ज्यादा जाना जाता है क्योंकि यह सीरियल इतना फेमस हुआ था की इसकी वजह से रूपा गांगुली को बहुत सारे फिल्मों और सीरियल में काम मिला था।
रूपा गांगुली ने बंगाली फिल्म Streer पत्र (1988), टीवी सीरियल महाभारत (1988), हिंदी फिल्म Ek Din Achanak (1989), तेलगु फिल्म Naa Ille Naa Swargam (1991), कन्नड़ फिल्म Police Matthu Dada (1991), असामी फिल्म Ranangini (1992), ओड़िया फिल्म Ranbhoomi (1995), इंग्लिश मूवी Bow Barracks Forever (2004), फिर से बंगाली फिल्म Muktabandha (1986) और फिर से हिंदी फिल्म Ganadevta (1988) में अभिनय किया है।
Roopa Ganguly Serials – (Roopa Ganguly Biography in Hindi)
- Mahabharat (1998-1990)
- Kanakanjali (2011-2012)
- Love Story (2007-2008)
- Class of 2017 Since 2017
- Kuch toh Hai Tere Mere Darmiyan (2015-2016)
- Chandrakanta (1994-1995)
रूपा गांगुली ने वर्ष 2015 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी आज यह राज्य सभा की सांसद है। बीजेपी ने इनको नजोत सिद्धू की जगह पर सांसद चुना है। रूपा गांगुली आज के समय में बंगाल की राजनीति का जाना मन चेहरा बन गयी है आने वाले चुनाव में इनको कुछ अच्छा पद भी मिल सकता है।
रूपा गांगुली ने अपने जीवन में कई सारे अवार्ड और पुरस्कार पाए है Best Actress for the TV series “महाभारत ” में मिला पुरस्कार इनके सभी पुरस्कारों में सबसे ऊपर था, वैसे रूपा गांगुली को Kalakar Award for Best Actress के लिए भी पुरस्कार मिला है। साथ में इनको और भी कई भाषाओं की फिल्मों में भी कई सारे पुरस्कार मिल चुके है, इस समय रूपा गांगुली जी राजनीति की दुनिया में है और बंगाल की राजनीति में सक्रिय होने के लिए काम कर रही है।
Roopa Ganguly Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?