Rahul Kanwal Biography in Hindi – इंडिया टुडे टेलीविजन और आजतक मशहूर एंकर (पत्रकार) राहुल कंवल का जन्म 14 सितम्बर 1980 को डोलली, महाराष्ट्र (Home Town बिहार की राजधानी पटना) में हुआ था, जन संचार में डिग्री हासिल करके पत्रकारिता की दुनिया में नाम कमाएं है राहुल कँवल। फ़िल्में देखना और यात्रा करना इनको पसंद है। (Rahul Kanwal Wiki, Age, Height, Salary, Awards, Family, Bio & More)
राहुल ने पटना बिहार से संचार संकाय से उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। आजतक से पहले राहुल इंडिया टुडे में काम करते थे। यह आजतक पर हेडलाइन टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं, और देश, दुनिया के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा का कार्यक्रम करते है।
Rahul Kanwal Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – राहुल कंवल (पत्रकार)
- जन्म – 14 सितम्बर 1980
- प्रोफेशन – पत्रकार
- टीवी चैनल – आजतक
- होम टाउन – पटना, बिहार, भारत
- Height – 173 Cm
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
- पत्नी – जसलीन धनौता
- विवाह – वर्ष 2011
- बच्चे – लागू नहीं
- महीने की सैलरी – 7,00,000 (INR)
- अवार्ड – ITA Awards for Best Anchor
- कुल सम्पति – करोड़पति (अनुमानतः)
राहुल कंवल से जुड़ी रोचक जानकारी –
- राहुल कँवल ने Hostile Environment Journalism का कोर्स भी किया है।
- इन्होने आजतक न्यूज़ चैनल वर्ष 2002 में ज्वाइन किया था।
- राहुल कँवल से वर्ष 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान यूनियन मिनिस्टर Piyush Goyal, से बालाकोट पर चर्चा में कई सवाल भी पूछे थे।
- Maharana of Mewar Charitable Foundation की तरफ से वर्ष 2016 में राहुल को नेशनल अवार्ड भी मिला था।
- राहुल कँवल भारत के एक मशहूर पत्रकार है इनका न्यूज़ की दुनिया में काफी नाम है।
- Best Anchor Category Awards From Exchange4media News Broadcasting
- राहुल कँवल weekdays and interview based शो ज्यादा करते है।
- इनको आजतक न्यूज़ चैनल का young anchor भी कहा जाता है काफी लोकप्रिय है कँवल।
- कँवल ने नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इंटरव्यू लिया था, वीडियो में आप देख सकते है।
राहुल कँवल इंडिया टुडे के फेमस पत्रकार और न्यूज़ एंकर है, इनके न्यूज़ शो काफी पॉपुलर होते है लोग इनको खूब पसंद भी करते है।
Rahul Kanwal Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?