Nidhi Jha biography Hindi – अभिनेत्री और मॉडल निधि झा की जीवनी

इंडिया बायोग्राफी हिंदी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री निधि झा के जीवन परिचय से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। समय के साथ भोजपुरी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, आज इस इंडस्ट्री में भी कई भारी बजट की फिल्मे बन रहीं है जिसकी वहज से भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में भी लोग इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है ऐसे में इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग काफी हेल्पफुल है।

Nidhi Jha biography Hindi – संछिप्त परिचय

Nidhi Jha biography Hindi

निधि झा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, यह भोजपुरी सिनेमा में अभिनय करती हैं, साथ में इन्होने टीवी सीरियल में भी अभिनय किया है। वर्ष 2008 में इन्होने “बालिका बधु” सीरियल में अभिनय किया था। इनका जन्म 18 अक्टूबर 1988 को समस्तीपुर, बिहार में हुआ था, वर्तमान में यह 32-33 साल की हैंइन्होने अपने कैरियर की पहली फिल्म वर्ष 2016 में ग़दर से की थी, जो एक भोजपुरी फिल्म थी।

वास्तविक नाम – निधि झा
जन्म – 18 अक्टूबर 1988
जन्म स्थान – समस्तीपुर, बिहार
प्रोफेशन – अभिनय, मॉडलिंग
कमाई का जरिया – ऐड और अभिनय से
प्रति फिल्म वेतन -3 से 4 लाख
वैवाहिक जीवन – अविवाहित
पहली डेब्यू फिल्म – ग़दर (भोजपुरी)

निधि झा का कैरियर –

इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल “बालिका बधु” से की थी बाद में यह कई टीवी सीरियल जैसे अदालत, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सपने सुहाने लड़कपन के और आइटम सीन 6 में भी अभिनय किया है। अभी तक इन्होने 15 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। वर्तमान में यह मुम्बई में रहती है और भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं, इनको कई टीवी ऐड में भी देखा जा सकता है।

निधि झा की भोजपुरी फ़िल्में –

ग़दर (2016 में पहली फिल्म)
जिद्दी
ट्रक ड्राइवर
कसम पैदा करने वाले की
स्वर्ग
माई रे माई हमका वो लड़की चाही
गैंगस्टर दुलहनिया
मंदिर वहीँ बनायेगे फिल्म
क्रैक फाइटर
जय हिन्द
दिलवर
शंकर

भोजपुरी के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा के जीवन परिचय से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

निधि झा की मूवी लिस्ट और आने वाली फ़िल्में

अभिनेत्री यशिका कपूर की जीवनी

Leave a Comment