Neha Batham Biography Hindi – नेहा बाथम एक भारतीय न्यूज़ एंकर है इनका जन्म 4 November को लखनऊ में हुआ था। इनकी स्कूली शिक्षा Lucknow’s La Martiniere for Girls School से हुई इसके बाद इन्होंने Shri Ram College of Commerce से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद इन्होंने Amity University, Noida से Mass Communication का कोर्स किया। यह Hindu Scheduled Caste Family से सम्बन्ध रखती है। इनके पिता का नाम प्रमोद बाथम और माता का नाम गीता बाथम है। इनका एक भाई भी है जिनका नाम शिवम् बाथम है।
इन्होंने सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत जौर्नालिस्ट के रूप में Zee Business Channel से शुरू किया था। उसके बाद इन्होंने न्यूज़ 24 ज्वाइन कर लिया, News24 छोड़ने के बाद इन्होंने B.A.G. Films & Media Limited में कुछ दिन काम किया, वर्ष 2013 में इन्होंने आजतक न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया उसके बाद से यह इसी चैनल में कार्यरत है। आजतक में यह business news anchor, के पद पर कार्यरत है। नेहा ने देश ने नामी गिरामी बिजनेसमैन के साथ ऑटो सेक्टर से जुडी बातों पर कई शो किये है। पिछले कई वर्षों से नेहा popular Delhi-NCR Auto-Expo Program Host करती है। यह आजतक पर “Ek Aur Ek Gyarah” न्यूज़ शो को होस्ट करती है। नेहा बाथम पिछले 7 सालों से देश के नंबर वन चैनल में एंकरिंग कर रही हैं.
Neha Batham Biography Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
नाम – नेहा बाथम
जन्म – 4 November
जन्म स्थान – लखनऊ उत्तर प्रदेश, इंडिया
पिता का नाम – प्रमोद बाथम
माता का नाम – ज्ञात नहीं
भाई – शिवम् बाथम
स्कूल – Lucknow’s La Martiniere for Girls School
कॉलेज – Shri Ram College of Commerce
प्रोफेशनल कोर्स – Amity University, Noida से Mass Communication
प्रोफेशन – न्यूज़ एंकर
नेहा बाथम से जुड़े रोचक तथ्य –
- नेहा ने राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर व्यंग्यात्मक अंदाज में खबरों को पेश किया।
- नेहा ने उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों का इंटरव्यू किया है।
- नेहा ने सोनी टेलीविजऩ के शो कौन बनेगा करोड़पति में गेस्ट एक्सपर्ट के रुप में हिस्सा ले चुकी हैं।
- नई-नई जगहों पर घुमने का खूब शौक रखती है नेहा।
- इनका सबसे फेमस शो और दिल टूट गया को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
Neha Batham Biography Hindi – एंकर नेहा बाथम का जीवन परिचय आपको कैसा लगा ?