Lara Dutta Hindi Biography – मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता का जीवन परिचय

By | November 16, 2020

Lara Dutta Hindi Biography – लारा दत्ता भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) की मशहूर अभिनेत्री हैं, यह वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्ष भी रह चूंकीं हैं, यह हिन्दी फिल्मों काफी अच्छा नाम कमा चुकीं हैं, आज भी यह सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं, इनका जन्म 6 April 1978 को गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। यह एक अच्छी Model, Actress & Entrepreneur भी हैं। वर्ष 1997 में इनको Miss Intercontinental का भी ताज मिल चूका है। इन्होंने शुरुआत में हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया था, आज यह एक स्टार अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। (Lara Dutta Age, Height, Net Worth, Husband, Family, Biography & More)

लारा दत्ता का परिवार – लारा के पिता का नाम L.K. Dutta है, जो एक रिटायर्ड आर्मी अफसर रह चुकें हैं, इनकी माता का नाम जेनिफर दत्ता है, लारा ने 16 February 2011 को Indian Tennis Player Mahesh Bhupathi से विवाह किया था, आज यह एक बेटी की माँ भी हैं, इनकी 8 साल की बेटी है जिनका नाम सायरा भूपति है। लारा दत्ता की दो बहनें है जिनका नाम Sabrina Dutta (Indian Air Force), Cheryl Dutta (Younger)

Lara Dutta Hindi Biography – संछिप्त परिचय

Lara Dutta Hindi Biography

  • वास्तविक नाम – लारा दत्ता भूपति
  • उपनाम – खोटी (पिता जी बुलाते है)
  • जन्म – 16 April 1978 गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री और मॉडल & Entrepreneur
  • पहली डेब्यू फिल्म – अंदाज़ (2003)
  • पहली तमिल डेब्यू – Arasatchi (2004)
  • टीवी पर पहली बार – Mission Ustaad (2007, as a judge)
  • प्रोडूसर के रूप में पहली बार – Chalo Dilli (2011)
  • Lara Dutta Height – 173 Cm
  • Lara Dutta Weight – 65 Kg
  • Lara Dutta Age – 42 Years (2020)
  • Lara Dutta Net Worth – $8 million
  • Salary – 2-3 Cr.
  • होम टाउन – Bengaluru, Karnataka, India

लारा हिन्दू परिवार में जन्मी है, मगर इनकी माता क्रिस्चन हैं।

पसंदीदा चीजें –

  • लारा को कुकिंग करना, लिखना, योग करना, पारा ग्लाइडिंग और जंपिंग करना अच्छा लगता है।
  • खाने में इनको राजमा चावल और साउथ इंडियन भोजन पसंद हैं।
  • शाहरुख, नानापड़ेकर और संजीव कुमार इनके पसंद के हीरो हैं।
  • माधुरी दीक्षित और वैजन्तीमाला इनकी पसंद की अभिनेत्री हैं।
  • यह शोले फिल्म देखना पसंद करती हैं।
  • रोम में होटल इम्पीरिअल इनका पसंदीदा होटल है।
  • गोवा और इटली की सैर करना लारा दत्ता को अच्छा लगता है।
  • Audi A8L, Mercedes E-Class इनकी पसंद की कारें हैं।

लारा दत्ता की शिक्षा –

लारा दत्ता ने अपनी शुरुआती शिक्षा St. Francis Xavier Girls’ High School, बेंगलरू से की थी, उसके बाद इन्होने अपनी आगे की पढ़ाई Frank Anthony Public School, बेंगलुरु से किया, बाद में इन्होने मुंबई यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से Degree in Economics and a Minor in Communications की पढ़ाई पूरी किया था।

Q. Who is the Father of Lara Dutta?

L.K Dutta

Q. What is the age of Lara Dutta?

42 Years

Q. Where was Lara Dutta Born?

Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

Q. What is the Height of Lara Dutta?

173 Cm

लारा दत्ता का कैरियर –

लारा दत्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में बॉलीवुड फिल्म अंदाज़ से की थी, उसे बाद इन्होने कई फिल्मों में काम किया और अच्छा नाम कमाया। इन्होने कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है। यह टीवी पर रियलिटी शो Mission Ustaad (2007) में एक जज की भूमिका भी नजर आ चुकीं हैं, इन्होने चलो दिल्ली मूवी की प्रोडूसर भी रह चुकीं हैं।

Lara Dutta Hit Movies – 

Andaaz
Partner
Housefull
Bhagam Bhag
Chalo Dilli
Singh is Bliing
Don2
Billu
No Entry
Blue
Masti
Bell Bottom
Zinda
Jurm
Dosti Friends Forever
Do Knot Disturb
Kaal
David
Insaan
Elaan

वर्ष 2008 में इनको राजीव गाँधी अवार्ड भी मिल चूका है।
वर्ष 2012 में इनको FICCI Young Achievers Award से नवाजा जा चूका है।

लारा दत्ता से जुडी रोचक जानकारी – (Lara Dutta Hindi Biography)

  • यह 23 साल की उम्र में United Nations Population Fund (UNFPA) की youngest ambassador बनी थीं।
  • लारा दत्ता को English, Hindi, Punjabi, French, and Kannada भाषा का अच्छा ज्ञान हैं।
  • अपनी फिटनेस को लेकर काफी मशहूर हैं लारा दत्ता।
  • इनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम Bheegi Basanti Productions है।
  • इनका एक स्किन केयर ब्रांड भी है जिसका नाम ‘ARIAS.’ है।
  • यह बनारसी साड़ी को खूब पसंद करती हैं।
  • वर्तमान में मुम्बई में रहती हैं, और फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हैं।

Lara Dutta Hindi Biography आपको को कैसी लगी?

Leave a Reply