Khan Sir Patna Biography in Hindi – खान सर पटना वाले (जीवन परिचय)

By | May 10, 2021

Khan Sir Patna Wale Biography in Hindi – इस बायोग्राफी पोस्ट में आप एक ऐसे ब्यक्तित्व के बारे में जानेगे जिनका नाम है खान सर पटना वाले, यह एक ऐसे टीचर है जिनके पढ़ाने का तरीका इतने कमाल का है कि इनकी वीडियो और क्लासेज सभी को पसंद आती है। जब से इन्होंने अपनी टीचिंग को कोचिंग इंस्टिट्यूट के साथ – साथ यूट्यूब पर लाये तब से इनकी लोकप्रियता में चार चाँद लग गया है।

आज तो ऐसा आलम है कि इनकी कोई भी वीडियो जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड होती है एक दो दिन में ही Million’s Visitors आ जाते हैं, इतने विजिटर तो देश के बड़े – बड़े इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले टीचर की वीडियो पर भी नहीं होते है जितना खान सर की वीडियो में दो से चार दिन में ही आ जाते है। इस पोस्ट में आप खान सर उर्फ़ फैज़ल खान की सम्पूर्ण जींवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। (Khan sir Wiki, Age, height, salary, app, coaching, home town, Real Name, YouTube, Contact Number & More)

खान सर लेटेस्ट न्यूज़ –

वर्तमान में खान सर ने कोरोना पर कुछ वीडियो बनायें हैं जो देश और समाज के लिए काफी फायदेमंद रहा, इनकी वीडियो से काफी लोगों को इस महामारी में हेल्प मिली, देश के प्रधानमन्त्री और सोनू निगम जैसे लोगों ने भी खान सर की प्रसंशा कर चुकें हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए खान सर के यूट्यूब चैनल पर जाएँ वहां आपको इनके बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी।

Khan Sir Patna Biography in Hindi (जीवन परिचय)

Khan Sir patna biography in hindi

खान सर एक 29-30 साल के मशहूर टीचर हैं, जो पटना के मुसल्लहपुर में Khan GS Coaching Institute चलाते है। लोकप्रियता ऐसी है की एक – एक बैच में 1500 से 2000 बच्चे पढ़ते है और लेक्चर सुनकर ही सब बच्चे अच्छे से समझ जाते है। आज खान सर इतने पॉपुलर होते जा रहे है कि पुरे देश के बड़े – बड़े कोचिंग वाले उनको करोड़ों का ऑफर दे रहे है, मगर वो कहते है की उनको गरीब बच्चों को शिक्षा देना है इसलिए वो किसी की ऑफर और दबाव में आने वाले नहीं है, आज इन्होंने शिक्षा के सेक्टर में लोगों को वो चीजें और नैतिक मूल्यों के बारे में बताया है जिसको सीखने के बाद यहाँ से निकले बच्चे देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे है। यह एक आल इन वन टीचर है हर सेक्टर को ज्ञान है इनको किसी भी टॉपिक और विषय को पढ़ा ले जाते है खान सर।

इतनी कम उम्र में ये सब कर लेना, गॉड गिफ्ट ही समझा जाएगा, सबके बस की बात नहीं है रैली जैसे क्लास को पढ़ना, देश के कई आईएएस अफसर ने भी इनकी यूट्यूब की वीडियो को ट्वीट करके यहाँ तक कहा है की अगर उनके ज़माने में खान सर जैसे टीचर होते तो वो UPSC Exam टॉप कर जाते। यानि देश के हर वर्ग के लोग इनकी वीडियो को यूट्यूब पर देखते हैं, अगर आप भी खान सर की क्लास ऑनलाइन लेना चाहते है तो यूट्यूब जाकर सर्च करके इनकी क्लासेज देख सकते है गजब का पढ़ाते है ये।

अधिक जानकारी के लिए खान सर पटना वाले का यूट्यूब चैनल देखें

GS Classes के लिए देश के सबसे अच्छे टीचर माने जाने लगे है खान सर, इनको लोग अब्दुल कलाम कहकर भी बुलाते हैं। Khan GS Research Centre, Patna के डायरेक्टर भी है, सुना है इन दिनों रिसर्च सेण्टर पर काम बहुत तेजी से चल रहा है आने वाले समय में इनकी कोचिंग देश के और भी कई जगहों पर खोली जा सकती है। यूट्यूब पर इनके 4.8 million से ज्यादा subscriber हो चुकें हैं, यानि अगर इन्होंने अपने चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड कर दी तो समझिये की वो वीडियो मिनटों में 48-50 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच गयी। इनके यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर वीडियो के मिलियन में विजिटर हैं।

khan sir

संछिप्त परिचय (Short Biography)

  • वास्तविक नाम – फैज़ल खान
  • प्रसिद्धि नाम – खान सर
  • प्रोफेशन – टीचिंग
  • पद – आल सब्जेक्ट टीचर
  • जन्म – ज्ञात नहीं
  • जन्म अस्थान – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
  • वर्तमान घर – पटना, बिहार भारत
  • धर्म – मुस्लिम
  • शिक्षा – इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.Sc
  • पिता का नाम – रिटायर आर्मी अफसर (नाम ज्ञात नहीं)
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं (गृहणी)
  • कमाई का जरिया – Youtube, Khan GS Research Center and apps
  • यूट्यूब से कमाई – लगभग 10 लाख महीना
  • कोचिंग ऐप से कमाई – करोड़ों में
  • पटना में कोचिंग से कमाई – ज्ञात नहीं
  • कोचिंग में फीस – बहुत कम
  • Khan Sir Total Net Worth – Not Known
  • Khan Sir age – 28 Years (2020)
  • Khan Sir Height – 165 Cm
  • इनके बड़े भाई सेना में कमांडर हैं।

इनकी कोचिंग का एक ऐप है जिसका नाम है Khan Sir official वहां लोगों को ऑनलाइन क्लासेज भी करायी जाती है। खान से पहले एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की थी, मगर फिजिकल में नहीं हो पाए थे जिसके कारण बाद में इन्होंने लोगों को मुप्त में शिक्षा देने का फैसला किया, कुछ समय बाद यह लोगों से थोड़ा चार्ज करने लगे पहले बताया जाता है की यह फ्री में पढ़ाते थे, महंगाई को देखें तो आज भी इनकी कोचिंग समझिये फ्री में ही है बहुत कम फीस लेते है खान सर।

कुछ और जरुरी जानकारी –

  • एक बार खान सर को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने जाना था मगर वो सोते ही रह गए जिसकी वजह से वो परीक्षा नहीं दे पाए थे।
  • जब ये इलाहबाद में पढ़ाई कर रहे थे तो उस समय या लीडर भी हुआ करते थे, कई बार ये छात्रों के हित के लिए लड़ते थे जिसकी वजह से इनको कई बार जेल भी जाना पड़ा था।
  • अभी कुछ महीनों पहले इनके कोचिंग पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था।
  • इनको दबाने की बहुत सारी कोशिश हो रही है मगर खान सर आगे बढ़ते ही जा रहे हैं।
  • इनका मानना है की आप का जींवन दूसरे के लिए समर्पित होना चाहिए, यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
  • यह अनाथ आश्रमों को भी मदत करते हैं।
  • खान सर की खासियत है की ये कठिन से कठिन थ्योरी को बहुत ही सरल भाषा में समझा देते हैं।
  • इनके बारे में कहा जाता है कि किसी समय यह पॉलीटेक्निक की पढाई भी किया करते थे।
  • कैसे इतना फेमस हो गए इसी को कहते है मेहनत और किस्मत

खान GS रिसर्च सेण्टर और कोचिंग का पता – Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004

Khan Sir Patna Girlfriend, Wife

खान सर की कोई गर्ल फ्रेंड नहीं है, मई 2020 में इनकी सगाई होने वाली थी, मगर कोरोना के चलते फिलहाल इनकी शादी अभी आगे के लिए टाल दी गयी है, लड़की BHU में Doctor है। हो सकता है अब तक विवाह हो भी गया हो, आगे जैसे ही इसके बारे में कोई जानकारी मिलेगी पोस्ट के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा।

Some Amazing Facts About Khan Sir Patna

खान सर पटना की जीवनी – बहुत अच्छे टीचर और इंसान है खान सर

  • यह किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं करते हैं।
  • यह कोई भी नशीला प्रदार्थ नहीं पीते हैं।
  • एक हसमुख किस्म के इन्सान है खान सर।
  • यह पटना बिहार से हैं।
  • खूब अच्छा पढ़ाते है।
  • यह इतना बड़ा बैच पढ़ा देते है जिसके बारे में दूसरे टीचर सोच भी नहीं सकते।
  • यह काफी रात हो जाने के बाद ही सो पाते है कोचिंग में बहुत टाइम देते हैं।
  • यूट्यूब पर इनके कई मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

खान सर से जुड़े कुछ सवाल जबाब – (Khan Sir Patna Biography in Hindi)

Q. खान सर का वास्तविक नाम क्या है ?

फैजल खान

Q. खान सर की इनकम कितनी हैं ?

लाखों करोड़ों में

Q. खान सर कौन हैं और ये क्यों फेमस हैं ?

खान सर एक बहुत ही अच्छे टीचर हैं, और सभी विषयों के बारे में यूट्यूब पर और अपने कोचिंग सेण्टर में पढ़ाते हैं। इस समय यह काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

Q. खान सर की कोचिंग का नाम क्या है ?

GS Research Center

Q. खान सर कोचिंग इंस्टिट्यूट के कांटेक्ट नंबर –

Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004

Q. खान सर की उम्र क्या है ?

लगभग – 30-31 साल

खान सर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सर्च कर सकते है।

खान सर पटना वाले (जीवन परिचय) से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

होम पेज पर जाएं

Leave a Reply