Kapil Dev Biography in Hindi – कपिल देव भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर है, क्रिकेट लीजेंड कपिल एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिनकी कप्तानी में भारत वर्ष 1983 का विश्व कप जीता था। यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे है इन्होने अपने कैरियर में बहुत सारे मैच खेले जिसमे अच्छी गेदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक सभी में इन्होने अच्छा परफॉरमेंस दिया।
कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़, भारत में हुआ था, इनके पिता का नाम रामलाल निखंज और माता का नाम राज कुमारी लाजवंती है। गोल्फ खेलना, संगीत सुनना कपिल देव का शौक रहा है। (Kapil Dev age, height, wife, doughter, family, net worth, biography, career, biopic & more)
Kapil Dev Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – कपिल देव रामलाल निखंज
- उपनाम – हरियाणा का तूफान, देव
- जन्म – 6 जनवरी 1959
- जन्म अस्थान – चंडीगढ़, भारत
- प्रोफेशन – पूर्व भारतीय क्रिकेटर
- वर्तमान (2020) उम्र – 61 साल
- लम्बाई (Height) – 183 Cm
- कुल सम्पति – 200 Cr.
- पसंदीदा विपक्षी टीम – पाकिस्तान
- डोमेस्टिक क्रिकेट टीम – हरियाणा, Northamptonshire, Worcestershire
- मैदान पर प्रकृति (Nature on field) – आक्रामक
- पसंदीदा शॉट्स/बॉल – हुक शॉट, ऑउटस्विंग, इनस्विंग, यॉर्कर
- कोच / संरक्षक (Mentor) – देश प्रेम आज़ाद
- पसंदीदा खाना – पनीर, थाई और इतालवी व्यंजन
- पत्नी – रोमी भाटिया
- विवाह वर्ष – 1980
- 21 साल की उम्र में कपिल की शादी हुई थी।
- बेटी – अमिया देव (जन्म 16 जनवरी 1996)
- क्रिकेट में सक्रिय रहे – वर्ष 1975 से 1992 तक
- 17 वर्ष तक क्रिकेट खेला
- पहला विकेट पाकिस्तान के सादिक मोहम्मद का लिया था।
कपिल देव अपने क्रिकेट कैरियर की (184 पारियों में) कभी भी रन आउट नहीं हुए।
Kapil Dev Education – (शिक्षा)
कपिल देव ने अपनी शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ से की थी, उसके बाद यह डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 8, चंडीगढ़ से आगे की पढाई किये, उसके बाद यह ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट एडवर्ड कॉलेज से की। बाद में यह क्रिकेट की दुनिया में आ गए।
Kapil Dev Cricket Career – (कैरियर)
- कपिल देव ने सबसे पहले वर्ष 1975 में हरियाणा की टीम के लिए क्रिकेट खेला था यही उनके कैरियर की शुरुआत थी, बाद में यह इंटरनेशनल मैच की दुनिया में आये।
- कपिल देव ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1 अक्टूबर 1978, पाकिस्तान के खिलाफ क्वाटा में की थी, यह इनका पहल वनडे मैच था।
- 16 अक्टूबर 1978, को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में कपिल देव ने अपना पहल टेस्ट मैच खेला था।
- कपिल देव ने अपने वनडे कैरियर में 225 मैच खेले जिसमे इन्होने 3783 रन बनाये।
- 1983 के विश्वकप में कपिल ने कुल 303 रन बनाए, 12 विकेट झटके और 7 कैच भी पकड़े थे।
- वर्ष 1990 में, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कपिल ने ऑफ स्पिनर एडी हेमिंग्स की बाल पर 4 छक्के लगाए थे।
- अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कपिल को कभी भी चोट और फिटनेस कारणों से टेस्ट से बहार नहीं किया गया।
- साल 2002 में, कपिल देव को भारत के “क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी” के रूप में नामित किया गया।
- वर्ष 1994 में, क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद कपिल ने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था, जिसके चलते इनको एशिया से लॉरियस फाउंडेशन का एकमात्र सदस्य चुना गया था।
- वर्ष 1999 में, कपिल देव को भारतीय टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया , परन्तु वह उस पद पर अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 (10 महीनों के लिए) तक ही कार्यरत थे।
- कपिल ने अपने कैरियर में 400 टेस्ट विकेट लिए है।
विवाद – क्रिकेट कैरियर के दौरान, कपिल और सुनील गावस्कर के मध्य काफी मतभेद हुआ करता था। वर्ष 2000 में, जब कपिल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे, तब उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते उन्होंने भारतीय क्रिकेट कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
कपिल देव से जुडी रोचक जानकारी – (Kapil Dev Biography in Hindi)
- कपिल देव दो रेस्तरां के मालिक हैं, इनका एक रेस्तरां चंडीगढ़ में है और दूसरा पटना (Captain’s Eleven) में।
- कपिल देव ने बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो की भूमिकाएं भी निभाई हैं जैसे – “दिल्लगी … ये दिल्लगी”, “इकबाल”, “चैन कुली की मैन कुली” और “मुझसे शादी करोगी”, इत्यादि।
- कपिल देव ने तीन किताबें भी लिखी है जिनका नाम इस प्रकार है “By God’s Decree (1 9 85)”, “क्रिकेट माई स्टाइल (1 9 87)”, “स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट (2004)”.
- 24 सितंबर 2008 को, कपिल देव प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में शामिल हुए थे।
- कपिल देव का परिवार भारत-पाक विभाजन से पहले ले पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहता था।
- कपिल देव स्पोट्स शूज, हाजमोला, क्रोसिन पैन रिलीफ, बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस और हीरो होंडा बाइक्स समेत कई कंपनियों के ऐड भी करते है।
- साल 1994 में कपिल ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Kapil Dev Biography in Hindi आपको कैसी लगी?
क्रिकेटर अनिल कुंबले का जीवन परिचय
Kapil Dev cricketer, cricbuzz, academy, world cup, records
1983 Word Cup Details
25 June 1983
Location: Lord’s Cricket Ground, London
Umpires: Dickie Bird and Barrie Meyer
Event: 1983 Cricket World Cup
Attendance: 24,609
(Source: Wikipedia)