Dr Biswaroop Roy Chowdhury Biography In Hindi – इंडिया बायोग्राफी डॉट इन में आप का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप भारत के मशहूर चिकित्सा पोषण विशेषज्ञ डॉ विस्वरूप रॉय चौधरी की जीवनी से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। (dr biswaroop roy chowdhury age, height, weight, hindi biography, jivani, wife, books & more)
23 July 1973 में हरियाणा में जन्मे डॉ विस्वरूप रॉय चौधरी आज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त भारतीय चिकित्सा पोषण विशेषज्ञ हैं और एलायंस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ज़ाम्बिया से मधुमेह में डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित हैं। वर्तमान में यह 47 वर्ष के हो चुके हैं।
जीवन के बारे में रोचक और अनोखी बातें –
एक जमाना था जब बचपन में लोग इनकी याददाश्त को लेकर खूब मजाक उड़ाया करते थे, बहुत लोग इनको भुल्लकड़ कहकर भी बुलाया करते थे, इन सब बातों का असर इनपर इतना हुआ की यह आज “याददाश्त का बादशाह”बन गए है। आज के समय में इनको लोग मेमोरी किंग के नाम से भी पुकारते है। आज याददाश्त के लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
वर्तमान में यह इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ और ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ के मुख्य संपादक भी हैं। मेमोरी, माइंड एंड बॉडी पर 25 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं, कोरोना काल में भी इन्होने कई पुस्तकें लिखी हैं, इनकी पुस्तकें 18 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित हैं, इसमें मराठी, नेपाली, बंगाली और तेलुगु भाषा भी शामिल है । जिनको आप इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते है या फिर इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इनके बारे में और जानकारी ले सकते हैं।
बताया जाता है कि वर्ष 1977 में 4 वर्ष की आयु में डॉ. बिस्वरुप रॉय चौधरी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, डॉक्टर्स ने बताया था की इनके दिल में छेद था, जिसकी वजह से इनको किसी कठिन शाररिक गतिविधि को करने के लिए मना किया गया था, मगर रॉय ने हार नहीं मानी और आज ये मुकाम हासिल किया। इनके नाम 198 पुश-अप लगाने का भी रिकॉर्ड है।
डॉ. बिस्वरुप रॉय चौधरी डाइट प्लान –
यह अपनी डी आई पी डाइट प्लान से 72 घंटो में मधुमेह को रिवर्स करने के लिए “द डीप डाइट” नामक एक 3-चरण प्रोटोकॉल को सफलतापूर्वक विकसित किया हैं जो भारत, वियतनाम, मलेशिया और स्विट्जरलैंड काफी पॉपुलर है। यह अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ’72 घंटे मधुमेह टूर ‘ को एप्लिकेशन “Diabetes72” के माध्यम से संचालन करते हैं।
वर्तमान में भी यह लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज, मलेशिया के सहयोग से ‘द कोड ब्लू सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग’(चिकित्सा आपात स्थिति के लिए प्रशिक्षण) भी आयोजित करते है। यह संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज, भोपाल में एक मानद अनुसंधान सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, साथ में कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं।
Dr. Biswaroop Roy Chowdhury Educational Qualification(s)
Punjab Engineering College (PEC)
B.Tech in Production Engineering
PG Degree in Diabetes Education (Indo-Vietnam Medical Board)
PhD in Diabetes Type I & II Reversal “Alliance International University” Zambia
वर्तमान पता –
B-121, 2nd Floor, Green Fields, Faridabad
Dr Biswaroop Roy Chowdhury’s book “Dynamic Memory Methods”
डॉ. बिस्वरुप रॉय चौधरी से जुडी रोचक जानकारी
- यह अपने शुरुआती शिक्षा के दौरान एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करते थे मगर बाद में इन्होने कड़ी मेहनत करके एक अच्छा मुकाम हासिल किया।
- बताया जाता है की इन्होने बॉलीवुड में एक फिल्म “Yaad Rakhenge Aap” (2005) भी की थी यह इनकी पहली और अंतिम फिल्म थी।
- इनके काम को देश दुनिया में काफी सराहा जाता है, यह आज के समय में काफी पॉपुलर हैं।
इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट (biswaroop.com) पर विजिट कर सकते हैं।