Dolly Khanna Biography in Hindi – डॉली खन्ना की जीवनी (हिन्दी में)

By | October 23, 2020

Dolly Khanna Biography in Hindi – डॉली खन्ना भारत की मशहूर शेयर मार्किट निवेशक है, इसके साथ यह एक हाउसवाइफ भी है। इन्होंने अपने पति राजीव खन्ना के साथ मिलकर वर्ष 1996 में शेयर बाजार में 1 करोड़ रुपए निवेश किया था, आज इनका कुल पोर्टफोलियो 700 करोड़ रुपये का हो गया है। यह शेयर बाजार से मोटा मुनाफा पाने वाली मशहूर महिला है, इन्होने सही समय पर कई गुना रिटर्न देने वाले शेयरों को पहचान की थी। वर्तमान में डॉली खन्ना ने 11 कंपनियों के शेयर लिए है।

चेन्नई में रहने वाली डॉली खन्ना शेयर मार्किट में अपना इनवेस्टमेंट खुद ही मैनेज करती हैं, शेयर बाजार में पैसा लगाने का शौक है। इनकी कामयाबी के चलते मुम्बई के दलाल स्ट्रीट में इनको फॉलो करने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है।

Dolly Khanna Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

  • नाम – डॉली खन्ना
  • जन्म – चेन्नई
  • प्रोफेशन – इन्वेस्टर
  • Dolly Khanna Net Worth – 700 Cr.

इन्होने समय के साथ शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करके अपना नाम कमाया है, साउथ इंडियन परिवेश में रहने वाली डोली खन्ना ने एक हाउसवाइफ होते हुए भी शेयर मार्किट में गजब का नाम कमाया है।

डॉली के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है वहां आपको डॉली खन्ना से जुडी सभी जानकारी मिलेगी।

अभी डॉली खन्ना मुंबई में रहती है और शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए जानी जाती है, कई लोग इनसे शेयर के बारे में सलाह भी लेते है, आज देश की शेयर मार्किट में इनका बाजार इतना बढ़ गया है की इसकी बराबरी करना किसी के बस की बात नहीं है।

इन्होने वर्तमान में कई कम्पनीज में अपने शेयर इन्वेस्ट किये है, मुनाफा कमाने और सही जगह पर शेयर इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका इनके पास है, काफी समय से इस फील्ड में रहने के बाद इन्होने यह मुकाम बनाया है।

Dolly Khanna Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply