Dia Mirza Biography in Hindi – अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की सम्पूर्ण जीवनी

By | November 7, 2020

Dia Mirza Biography in Hindi – दिया मिर्ज़ा भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) के एक मशहूर अभिनेत्री हैं, इनका जन्म 9 दिसंबर 1981 को आंध्रा की राजधानी हैदराबाद, भारत में हुआ था, इनका गृहनगर खैराताबाद, हैदराबाद में है। वर्तमान (2020) में यह 38 साल है, अभी यह सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं।

माता पिता परिवार –

दिया मिर्ज़ा के पिता का नाम फ्रैंक हैंड्रिच (ग्राफिक डिजाइनर, आर्किटेक्ट) है, और माता का नाम दीपा मिर्जा (इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केपर) है। साहिल सांघा (व्यवसायी) दिया के पति हैं, इनका विवाह 18 अक्टूबर 2014 को हुआ था।

Dia Mirza Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

dia mirza biography in hindi

  • रियल नाम – दीया मिर्जा हैंड्रिच
  • उपनाम – दी
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री, मॉडल
  • जन्मतिथि – 9 दिसंबर 1981
  • जन्मस्थान – हैदराबाद, भारत
  • राशि – धनु
  • शैक्षणिक योग्यता – कला में स्नातक (प्राइवेट)
  • पहली डेब्यू फिल्म – रहना है तेरे दिल में (2001)
  • पहली बार टीवी पर – Ganga – The Soul of India (2016)
  • ध्यान लगाना, चित्रकला करना, योग करना, पुस्तकें पढ़ना और लिखना दिया मिर्जा का शौक है।
  • Dia Mirza Net Worth – $2 million dollars
  • Dia Mirza Height – 165 Cm
  • Dia Mirza Weight – 55 Kg
  • Dia Mirza Age – 38 Years
  • एक फिल्म का एक करोड़ लेती हैं दिया मिर्जा।

दिया मिर्ज़ा की शिक्षा –

दिया ने अपनी शुरुवाती शिक्षा विद्यार्य्य हाई स्कूल, हैदराबाद और नासर स्कूल, खैराताबाद से की थीं, उसके बाद इन्होने स्टेनली गर्ल्स जूनियर कॉलेज में एडमिशन लिया था बाद में इन्होने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी ,बताया जाता है की यह कला में स्नातक (पत्राचार के द्वारा) हैं।

दिया मिर्ज़ा का कैरियर –

दिया फिल्मों में आने से पहले मॉडल हुआ करती थीं, समय के साथ इनको फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिला इन्होने अपनी पहली डेब्यू फिल्म “रहना है तेरे दिल में” (2001) में की थीं, उसके बाद तो यह एक टॉप क्लास की अभिनेत्री बनती चलीं गयी, बाद में इन्होने कई फ़िल्में की जो हिट हुई, ऐसे ही यह एक मशहूर अभिनत्री बन गयीं।

Diya Mirza Hit Movies –

Rehnaa Hai Terre Dil Mein
Thapped
Sanju
Salam Mumbai
Alag
Tumsa Nahin Dekha
Lage Raho Munna Bhai
Honeymoon Travels
Kai Mere Dil Mein Hai
Bobby Jasoos
Parineeta
Kurbaan
Hum tum aur Ghost

दिया मिर्जा से जुडी रोचक जानकारी –

  • फिल्मों में अच्छे अभिनय के लिए मिर्जा को कई सारे अवार्ड भी मिले हैं।
  • Stews, Broths,खिचड़ी, खुब्बानी का मीठा और गाजर का हलवा दिया मिर्जा को बहुत पसंद हैं।
  • अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इनकी पसंद की हीरोइन हैं।
  • अनिश सूद इनके पसंद के संगीतकार हैं।
  • मुंबई में हार्ड रॉक कैफे इंडिया इनका पसंदीदा रेस्टोरेंट है।
  • न्यूयॉर्क और यूरोप की सैर करना इनको अच्छा लगता है।

अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की सम्पूर्ण जीवनी से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply