Chandni Singh Biography in Hindi – भोजपुरी हीरोइन चांदनी सिंह की जीवनी

By | May 27, 2021

Chandni Singh Biography Hindi – आधुनिकता के इस युग में भोजपुरी सिनेमा ने भी अपने को काफी सुधारा है, आज भोजपुरी सिनेमा की फ़िल्में भी बहुत अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी जाने लगी हैं, कारण अब इस सिनेमा की कई नए कलाकारों ने जन्म ले लिए है, जिसकी वजह से यह सिनेमा सेक्टर भी आगे बढ़ रहा है ऐसे में इस पोस्ट में आप एक ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में काफी अच्छा नाम कमाया है। (चांदनी सिंह हाइट, वजन, आयु, जीवनी, विकी, पति, परिवार सभी जानकारी हिंदी में )

Chandni Singh Biography in Hindi –

Chandni Singh biography in hindi

भोजपुरी हीरोइन की पॉपुलर अभिनेत्री (हीरोइन) चांदनी सिंह का जन्म 9 अगस्त 1993 को बिहार में हुआ था। यह एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, यह मुख्यतय भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करती हैं। इन्होने वर्ष 2018 में “मैं नागिन तो सपेरा” फिल्म से डेब्यू किया था। यह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी कलाकार मानी जाती हैं। भोजपुरी सिनेमा में इनकी लोकप्रिय बहुत अधिक है। वर्तमान में यह 29-30 साल की होने वाली हैं और अविवाहित हैं।

ब्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी –

वास्तविक नाम – चांदनी सिंह
जन्म – 9 अगस्त 1992, बिहार
मूल निवासी – बिहार, भारत
प्रोफेशन – अभिनेत्री और मॉडल
कमाई का जरिया – ऐड, अभिनय और मॉडलिंग
माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
स्कूल – ज्ञात नहीं
पहला एल्बम – यू भुला गइली और मरद अभि बच्चा बा
आने वाला एल्बम – पलंग करे चोय चोय
फिल्म – मैं नागिन तू सपेरा
त्वचा का रंग – गोरा
ऊँचाई 1.65 मी फीट इंच 5 ‘5’ में ऊँचाई
वजन 55 kg 120 पाउंड में वजन
शरीर की माप 34-25-35 इंच
कमर का आकार 25 इंच
एक फिल्म के लिए वेतन – 2 से 3 लाख

चांदनी सिंह की पसंदीदा चीजें –

पसंदीदा रंग – लाल, नीला और काला
पसंदीदा अभिनेता – पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
पसंदीदा अभिनेत्री – रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह शौक नृत्य

चांदनी सिंह वर्तमान में मुम्बई में रहती हैं, भोजपुरी फिल्मों में शूटिंग के लिए वो उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल आती रहती हैं, इनके एल्बम भी काफी पॉपुलर हैं, यह टीवी में कई प्रोडक्ट के ऐड भी कर चुकीं हैं। आने वाले समय में इनके कई एल्बम और फिल्मों दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

भोजपुरी सिनेमा की धमाकेदार हीरोइन कनक यादव के बारे में भी जाने।

Leave a Reply