बाल कृष्ण की जीवनी – (Acharya Balkrishna Biography in Hindi) आचार्य श्री बालकृष्ण, एक ऐसा नाम जिनको भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग जानतें है एक धार्मिक आचार्यं के रूप में बालकृष्ण सबसे कम उम्र के अरबपति है। इनको लोग पतंजलि के सीईओ के नाम से भी जानतें है। आचार्य बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972, हरिद्धार, उत्तराखंड, भारत में हुआ था, ये मूलरूप से नेपाली है, बालकृष्ण के पिता का नाम जय बल्लभ और माता का नाम श्रीमती सुमित्रा देवी हैं, आचार्य जी ने संस्कृत भाषा से आर्युवेद और जड़ी-बूटियों के बारे में पढ़ाई की है इनको आयुर्वेदा की जानकारी में महारथ हासिल है। वर्तमान में ये पतंजलि योगपीठ के सीईओ (CEO) हैं। इनके जन्म दिवस पर पतंजलि योगपीठ प्रत्येक वर्ष जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाता हैं। यह योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी भी है, पतंजलि का सबकुछ इन्हीं का माना जाता है।
पंतजलि योगपीठ के अध्यक्ष or CEO बालकृष्ण की जीवनी Acharya Balkrishna Life Biography In Hindi
Acharya Balkrishna Biography in Hindi – आचार्य बालकृष्ण का संछिप्त जीवन परिचय
पूरा नाम – बालकृष्ण
उपनाम – आचार्य बालकृष्ण
जन्म – 4 अगस्त 1972
जन्म स्थान – Syangja, Gandaki Province, Nepal
मूल निवासी – नेपाल देश (नेपाली)
पिता का नाम – जय बल्लभ
माता का नाम – श्रीमती सुमित्रा देवी
पत्नी – शादी नहीं किये है (योगी और सन्यासी है)
वर्तमान में पद – पतंजलि सीईओ Ayurvedacharya & Businessman
सम्पति के मालिक – $130 Cr. (USD)
Acharya Balkrishna Official Website
इस समय बालकृष्ण महाराज भारत में उत्तराखंड राज्य के हरिद्धार शहर में रहते है वहीँ से वो भारत और पूरी दुनिया में पतंजलि का काम देखते है। ये आयुर्वेदा के अच्छे जानकार है इसलिए पतंजलि कंपनी के सभी प्रमुख फैसले इन्हीं को लेने का अधिकार है। इनको Indian Billionaire Businessman के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया की मसहूर पत्रिका Forbes ने दिसंबर 2019 में बालकृष्ण की कुल सम्पति US$1.4 billion बताई थी। ये पतंजलि के MD/CEO भी है।
बालकृष्ण का बचपन – Acharya Balkrishna Biography in Hindi
वैसे तो इनके बचपन के बारे में उतना कुछ नहीं बताया जाता है फिर भी ये बचपन से ही आर्युवेद केंद्र के माध्यम से पारम्परिक आयुर्वेद पद्दति को आगे ले जाने का काम करते रहे है। यह एक अच्छे लेखक भी है, इन्होने आर्युवेद पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनको लोग ऑनलाइन मंगवाकर पढ़ते है।
योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों लोग मिलकर हरिद्धार में एक आचार्यकुलम की स्थापना की हैं, ये दोनों महानुभाव प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम से भी जुड़े है। आयुर्वेदा के साथ – साथ बालकृष्ण लोगों को योग शिक्षा भी देते है। कहा जाता है की उनके बताये घरेलु नुस्खों से बहुत लाभ होते है।
आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित ग्रन्थ –
ये एक ऐसे महान आचार्य है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में कई सारे ग्रन्थ लिख डाले है जिनके बारे में आप को भी जानकारी होनी चाहिए।
- आयुर्वेद के सिद्दांत और रहस्य
- आयुर्वेद जड़ी-बूटियों का रहस्य
- भोजन और कौतुहलम
- आयुर्वेद महोदधि
- आजिनामृत मंजरी
- विचार क्रांति जो एक नेपाली रचना और ग्रन्थ है, जो नेपाल का है।
बालकृष्ण द्वारा बहुत सारे (लगभग 41) आयुर्वेद शोध पत्र भी लिखे गए है जिनकी सहायता से आयुर्वेद और मेडिसिन का चयन किया जाता है। इन्होने शोध पत्र लिखने में खूब समय लगाया और ये कारनामा किया आज इनके ऐसे कार्य से आयुर्वेद को बहुत लाभ हो रहा है।
आचार्य बालकृष्ण – पुरस्कार और सम्मान
आयुर्वेद और योग के सेक्टर में बालकृष्ण को बहुत सारे सम्मान मिले है।
वर्ष 2004 में राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने बालकृष्ण को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया था।
वर्ष 2007 में नेपाल के प्रधानमंत्री (PM) और राष्ट्रपति और अन्य लोगो के बीच योग, आर्युवेद और हिमालयी जड़ी-बूटियों में छिपे ज्ञान और शोध के क्षेत्र अच्छे काम के लिए उनको सम्मान दिया था।
2012 में योग और औषधीय पौधो के क्षेत्र में योगदान के लिये वीरजना फाउंडेशन ने इनको “सुजाना श्री पुरस्कार” से सम्मानित किया था।
वाद – विवाद
एक बार बालकृष्ण के साथ ऐसा हुआ था जब इनकी डिग्री को लेकर कई सवाल उठे थे। भारतीय नागरिकता और अन्य प्रमाण पत्रों में असली नकली के बारे में कुछ बातें हुई थी, बाद में मामला ठीक हो गया।
पतंजलि में बालकृष्ण के पद –
आचार्य बालकृष्ण के कार्यों के बदौलत आज इनको पतंजलि के इतने पद मिले है इतना पद तो पूरी दुनिया में किसी के पास नहीं होगा, जितना की बालकृष्ण महाराज के पास है।
General Secretary of Patanjali Yogpeeth
General Secretary of Divya Yog Mandir Trust
Chancellor – Patanjali University
महासचिव, पतंजलि ग्रामोध्योग ट्रस्ट
महासचिव, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन
President and MD, पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्धार
मुख्य संपादक योग संदेश
MD पतंजलि बायो अनुसंधान संस्थान
MD वैदिक ब्रॉड कास्टिंग लिमिटेड
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के प्रबंध निदेशक
सुना है आस्था चैनल के मालिक भी यही है इनका ही सबसे ज्यादा शेयर है।
ऊपर दिए गए सभी पदों पर एक साथ काम करते है आचार्य बालकृष्ण, सोचिये एक आम आदमी अपनी पूरी जिन्दगी केवल एक छोटी से नौकरी में बिता देता है कल्पना करिये ये कैसे ब्यक्तित्व के ब्यक्ति होगें जिन्होंने इतने सारे काम को एक साथ संभाला है।
Acharya Balkrishna Biography in Hindi जीवनी से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?