Abhay Deol Hindi Biography – अभय देओल का परिचय

By | November 8, 2020

Abhay Deol Hindi Biography – अभय देओल भारत के मशहूर कलाकार हैं, इन्होने अपनी कला के अभिनय से सबका दिल जिता है, वर्तमान में यह एक अच्छे अभिनेता और निर्माता है जो फिल्मों को प्रोडूस भी करते हैं इस पोस्ट में आप इनके जीवन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।

अभय देओल का जन्म 15 March 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, सनी देओल और बॉबी देओल इनके चचेरे भाई हैं, धनमेंद्र इनके चाचा जी हैं। इनके पिता का नाम अजित सिंह तोमर था, जो एक फिल्मकार हुआ करते थे, माता का नाम उषा देवी है, पूरा देओल परिवार इनका भाई बहन हैं। वर्तमान में यह Municipal Industrial Estate, Off Dr. E. Moses Road, Worli, मुंबई में रहते हैं। (Abhay Deol Height, Weight, Age, Wife, Affairs, Biography & More)

Abhay Deol Hindi Biography – अभय देओल

Abhay Deol Hindi Biography

  • वास्तविक नाम – अभय देओल
  • उपनाम – डिम्पी
  • प्रोफेशन – अभिनेता और निर्माता
  • जन्म – मुंबई में (1976)
  • Abhay Deol Height – 185 Cm
  • Abhay Deol age – 44 Years
  • Abhay Deol Net Worth – $ 16 Million as of 2020
  • पहली डेब्यू फिल्म – Socha Na Tha (2005)
  • योग्यता – कॉलेज की पढाई ड्राप किये थे।
  • एक फिल्म का 2 करोड़ लेते है।

अभय देओल की शिक्षा की बात करें तो इन्होने University of Mumbai (dropout) and The City College of New York से पढाई की हैं, आगे वो फिल्मों की दुनिया में आ गए और अभी तक इसी में सक्रिय हैं।

अभय देओल कैरियर

अभय देओल ने अपने कैरियर की शुरुआत डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था से की थी। उसके बाद अभय मल्टी स्टार फिल्म हनीमूंस ट्रेवल्स लिमिटेड में नज़र आये, यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की यहीं से अभय को पहचान मिलनी शुरू हो गयी, बाद में इन्होने फिल्म ओये लकी लकी ओये में अभिनय किया, इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद सराहा गया।

अभय के कैरियर में टर्निंग पॉइंट फिल्म देव डी रही, जिसमे इनके अभिनय ने इनको बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई।

यह अभिनेता के साथ – साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं।

Abhay Deol Movies –

आइशा
ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा
देवडी
हनीमूंस ट्रेवल्स लिमिटेड
आहिस्ता-आहिस्ता
सोच ना था
रांझणा
हैप्पी भाग जाएगी

अभय देओल से जुडी रोचक जानकारी –

मिस ग्रेट ब्रिटेन रहीं प्रीती देसाई इनकी गर्ल फ्रेंड रह चुकीं हैं।
इनके पास “Forbidden Films” नामक प्रोडक्शन हाउस भी है।
आने वाले दिनों में यह और बहुत सारी फिल्मों में काम करने वाले हैं।

सलमान खान की बायोग्राफी

Leave a Reply