David Warner Biography in Hindi – ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का जन्म 23 अक्टूबर 1986 को न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इनके पिता का नाम होवार्ड वार्नर है और माता का नाम लोर्रिअने वार्नर है। कैंडिस वार्नर इनकी पत्नी है।
डेविड वार्नर (David Warner) बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज भी है। इन्होंने अपने टेस्ट मैच (Test Debut) की शुरुआत 1 दिसम्बर 2011 को न्यूज़लैण्ड के खिलाफ की थी। वार्नर ने अपने वनडे मैच (ODI Debut) की शुरुआत 18 जनवरी 2009 को अफ्रीका के खिलाफ की थी। टी 20 (T20 Debut) मैचों की शुरुआत 11 जनवरी 2009 अफ्रीका के खिलाफ ही की थी। आईपीएल में डेविड वार्नर Sunrisers Hyderabad टीम में खेलते है।
David Warner Biography in Hindi – (In Short)
- नाम – डेविड एंड्रयू वार्नर
- उपनाम – लॉयड, मारियो, बैल, तोप
- जन्म – 23 अक्टूबर 1986
- जन्म स्थान – न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया
- Profession – Cricketer
- Height – 1.70 Cm
- Batting Style – बाएं हाथ से
- गेंदबाजी की शैली – बाएं हाथ से लेग स्पिन
- राष्ट्रीयता – ऑस्ट्रेलिया
- पिता का नाम – होवार्ड वार्नर
- माता का नाम – लोर्रिअने वार्नर
- पत्नी – कैंडिस वार्नर
- जर्सी नंबर – 31
- IPL Team – Sunrisers Hyderabad
- Net Worth – $10 million
डेविड वार्नर का निजी जीवन (Personal Life of David Warner) –
David Warner की Wife कैंडिस वॉर्नर एक मॉडल और आयरन वूमेन (Iron women) है। वार्नर ने वर्ष 2015 में विवाह किया था। इनकी दो बेटियां है, डेविड और कैंडिस, वार्नर इनको बहुत प्यार करते है, आजकल दुनिया में कोरोना और लॉक डाउन की वजह से वार्नर ज्यादातर समय घर पर ही रहते है, और परिवार के समय टाइम स्पेंड करते है।
David Warner Records – (David Warner Biography in Hindi)
- Warner वर्ष 2009 में एक वर्ष में ODI Matches में सबसे अधिक शतक बनाने वालो की सूची में दूसरे क्रिकेटर बन गए।
- वर्ष 2009 में खेले गए अपने 23वें मैच में 7 शतक के साथ लगाकर और 2000 में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
- उनसे आगे केवल तेंदुलकर ही है जिन्होंने 1998 में 34 मैचों में 9 एकदिवसीय शतक (ODI Century) बनाये थे।
- David Warner ने वर्ष 2016 में One day matches में सबसे अधिक रन बनाए थे, इन्होने 23 मैचों में 63 की औसत से 1388 रन बनाए थे।
- वर्ष 2017 में, Warner भारत के विराट कोहली की बराबरी करते हुए सबसे तेज 4000 ODI रन बनाये, ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australian) और दुनिया के तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर बने थे।
- Warner ने IPL Team सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से IPL 2017 में शतक लगाने वाले वह पहले खिलाडी बने।
- IPL में 2000 से अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) और शिखर धवन पहले सलामी बल्लेबाज बने।
- डेविड वार्नर एक क्रिकेटर होने के साथ- साथ एक लेखक भी है, उन्होंने द कबूम किड- द बिग स्विच (The Kaboom Kid- The big switch) नाम की एक book भी लिखी हैं, जिसको काफी पसंद किया गया।
Awards and Honours of David Warner
- 2012 – The Bradman Young Cricketer of the Year
- 2016, 2017 एलन बॉर्डर पदक (Alan Border Medal)
डेविड वार्नर से जुडी रोचक जानकारी –
- बताया जाता है की कभी बैट खरीदने के पैसे नहीं थी वार्नर के पास आज क्रिकेट के नामी प्लेयर है।
- बताया जाता है की एक बार वार्नर के गुरु ने उनको कह दिया था तुम अपनी जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर सकते , तुम फैलियर हो और फैलियर ही रहोगे। यह बात वार्नर को इतनी बुरी लगी की उन्होंने यह ठान लिया था की वो भी कुछ बनकर ही दिखाएंगे जिससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो।
- डेविड जब 14 वर्ष के हुए तो उनको पॉकेट मनी की समस्या होने लगी थी, परिवार की माली हालत कुछ अच्छी नहीं थी, ऐसे में वार्नर के पिता ने उनको भी कुछ काम पर लगा दिया बताया जाता है की डेविड सुबह के 3:00 बजे तक काम करते थे।
- सप्ताह के आखिर दिनों में वार्नर न्यूज़ पेपर बांटा करते थे, ताकि स्कूल कैंप के लिए पैसे जुटा सके और हर क्रिसमस पर अपने माता पिता के लिए गिफ्ट खरीद सके।
- वार्नर मानते है की अगर इन्होने अपनी जिंदगी में वह दौर नहीं देखा होता तो शायद उन्हें चीजों की अहमियत का पता नहीं लगता।
- वार्नर बचपन में 1 घंटे के $12 कमाते थे पर आज यह अरबों में खेल रहे है।