Rashami Desai Biography in Hindi – टीवी धारावाहिक उतरन में तपस्या ठाकुर की भूमिका निभाने वाली सीरियल अभिनेत्री रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को मुंबई, भारत में हुआ था। यह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री, मॉडल, और डांसर भी है। एक पिता का नाम अजय देसाई और माता का नाम रसीला देसाई (शिक्षक) है इनका एक भाई भी है। इनके पति नंदीश संधू थे अभी यह तलाकशुदा है इनकी एक बेटी भी है वर्ष 2012 से 2016 तक इनके पति इनके साथ थे उसके बाद दोनों का तलाक हो गया था, रश्मि ने 12 फरवरी 2012 को विवाह किया था। (Rashami Desai age, wiki, net worth, biography, real name, family, height, serials, movie & more)
रश्मि देसाई ने वर्ष 2006 में टीवी पर रावण सीरियल में काम किया था उसके बाद ये उतरन सीरियल में आयी, इस सीरियल में इनके अभिनय ने इनको टीवी सीरियल का एक फेमस कलाकार बना दिया। उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) की भूमिका में इन्होंने जबरदस्त अभिनय किया जो दर्शकों का बहुत पसंद आया।
Rashami Desai Biography in Hindi – संछेप में परिचय
- वास्तविक नाम – दिव्या देसाई
- पहचान वाला नाम – रश्मि देसाई
- प्रोफेशन – अभिनेत्री, मॉडल, डांसर
- जन्म – 13 फरवरी 1986 मुंबई
- गृहनगर – गुजरात, भारत
- माता का नाम – रसीला देसाई (शिक्षक)
- पिता का नाम – अजय देसाई
- लम्बाई (Height) – 160 Cm
- पति – नंदीश संधू (2012-2016)
- वैवाहिक स्टेटस – तलाकशुदा
- बेटी – मान्या
- कुल सम्पति – $1 million dollars
- सैलरी – 55000 प्रति एपिसोड
- पसंदीदा अभिनेता – ऋतिक रोशन
रश्मि देसाई को नृत्य करना, साड़ी पहनना, स्मृतियों का संग्रह करना और दिवाली में पटाखे जलाना अच्छा लगता है यह इनसब चीजों की शौकीन है।
रश्मि देसाई की शिक्षा –
रश्मि देसाई की शुरुआती शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञांत नहीं है कॉलेज की पढ़ाई के बारे में बताया जाता है की रश्मि ने नारसी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई, महाराष्ट्र से डिप्लोमा किया है उसके बाद वो टीवी सीरियल की दुनिया में आ गयी।
रश्मि देसाई का टीवी कैरियर – (Rashami Desai Biography in Hindi)
- रश्मि ने 18 वर्ष की उम्र से अभिनय करना शुरू किया था।
- बताया जाता है की टीवी सीरियल में आने से पहले रश्मि देसाई ने कुछ कम बजट की फिल्म भी की थी।
- रश्मि ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल रावण (2006) से की थी
- उसके बाद वो टीवी धारावाहिक (2008) उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) की भूमिका में कई वर्षों तक काम किया।
- उतरन सीरियल में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी।
- रश्मि ने बहुत सारे टीवी सीरियल और शो में काम किया है।
- टीवी सीरियल और शो – परी हूँ मैं, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, ज़रा नच के दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैंपियन सीज़न टू, कॉमेडी का महा मुक़ाबला और झलक दिखला जा आदि।
- इसके अलावा रश्मि ने फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था मगर वो बाहर हो गयी थी।
- रश्मि देसाई ने भोजपुरी, आसामी, गुजराती एवं बॉलीवुड की फ़िल्में में भी काम किया है।
- बताया जाता है की रश्मि ने बी ग्रेड की फ़िल्में भी की है।
- रश्मि देसाई ने अपने टीवी कैरियर और फ़िल्मी कैरियर दोनों में एक अच्छा अभिनय किया जिससे लोग उनका जानतें है।
- रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भाग ली थी।
रश्मि देसाई के अवार्ड्स (Awards)
- टीवी सीरियल उतरन में 2009 से लेकर 2012 तक रश्मि ने कुल आठ अवार्ड जीते है।
- वर्ष 2017 में रश्मि ने दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड भी जीता था।
- इसके अलावा भी रश्मि ने कई छोटे बड़े अवार्ड जीते है।
विवाद – रश्मि देसाई ने अपने पूर्व पति नंदिश संधू पर घरेलू हिंसा और 3 साल तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिसके कारण वो काफी विवादों में रहीं।
रश्मि देसाई से जुडी कुछ रोचक जानकारी – (Rashami Desai Biography in Hindi)
- बचपन में ही रश्मि के पिता का देहान्त हो गया था।
- इनकी माँ ने ही इनको इस योग्य बनाया।
- यह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं।
- अपने जीवन में अभी तक रश्मि ने कई सारे सीरियल और मूवी में भी काम किया है।
- कई सारे टीवी शो में भी रश्मि ने काम किया है।
- काफी कुछ संघर्ष करने के बाद आज रश्मि एक अच्छी कलाकार बन पायी है।
Rashami Desai Serials and TV Show
- Raavan (2006-2008)
- Meet Mila De Rabba
- Mohe Rang Do Laal
- Ishq ka Rang Safed
- Khataron ke Khiladi
Pari Hoon Main - Jhalak Dikhhla Jaa
- Nach Baliye
- Naagin
- Dil Se Dil Tak
- Uttaran (2008-2015)
- Big Boss
Rashami Desai Movie (Filmography)
- 2002 – Kanyadaan, Yeh Lamhe Judaai Ke
- 2004 – Balma Bada Nadaan, Hum Balbrahma Chaari Tu Kanya Kumari, Gazab Bhail Rama
- 2005 – Kab Hoi Gauna Hammar, Nadiya ke Teer, Bambai Ki Laila Chapra Ka Chaila, Gabbar Singh, Kable Aayee Bahaar
- 2006 – Kangna Khanke Piya Ke Angna, Pappu Ke Pyar Ho Gail, Sathi Sanghati, Toshse Pyar Ba,
- 2007 – Dulha Babu, Bandan Toote Na
- 2008 – Pyar Jab kehu se hoi Jala, Shahar wali jaan mareli
- 2009 – Hum Hai Gawaar
- 2010 – Sohagan Bana Da Sajana Hamar, Umriya Kalli Tohre Naam
- 2012 – Dabangg2
- 2017 – Superstar
रश्मि एक अच्छी अभिनेत्री टीवी कलाकार के साथ – साथ के अच्छी इन्सान भी है उनका स्वाभाव बहुत ही अच्छा है उन्होने अपने जीवन में सब कुछ पाया है आज वो मुंबई में रहती है और सीरियल फिल्मों में काम करती है।
Rashami Desai Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?