Deepak Chaurasia Biography Hindi – पत्रकार दीपक चौरासिया का जीवन परिचय

By | May 14, 2020

Deepak Chaurasia Biography Hindi – वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरासिया का जन्म 28 दिसंबर 1968 को इंदौर, मध्य प्रदेश भारत में हुआ था, यह एक माझे हुए पत्रकार है आजकल यह न्यूज़ नेशन चैनल पर कार्यरत है। इनके पिता का नाम स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया था। वर्ष 2014 में 86 वर्ष की उम्र में इनके पिता का देहांत हो गया था। दीपक चौरसिया को किताब और नॉवल पढ़ना अच्छा लगता है। इनकी गिनती देश के बड़े पत्रकारों में होती है इन्होने कई बड़े पदों पर बैठे लोगों के इंटरव्यू लिए है कई ऑपरेशन भी किये जिनके जरिये बहुत सारे खुलासे भी किये।

Deepak Chaurasia Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Deepak Chaurasia Biography Hindi

नाम – दीपक चौरासिया
पिता का नाम – स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया
जन्म – 28 दिसंबर 1968
जन्म स्थान – इंदौर, मध्य प्रदेश भारत
पत्नी का नाम – अनुसूया रॉय
संतान – एक
आयु (2020 के अनुसार) 51 वर्ष
Deepak Chaurasia Net Worth – $1 Million – $5 Million (Approx.)
Deepak Chaurasia का शो Tonight with Deepak Chaurasia बहुत लोकप्रिय
राष्ट्रीयता – भारतीय
राशि – मकर
जाति – ब्राह्मण

शिक्षा (Deepak Chaurasia Education) –

दीपक चौरासिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली से जन संचार में डिप्लोमा किया है।

कैरियर (Deepak Chaurasia Career) –

दीपक चौरासिया के बारे में कहे तो इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आज तक में कार्य करने से की थी, उसके बाद यह वर्ष 2003 में परामर्श सम्पादक के रूप में डीडी समाचार में काम किये वर्ष 2004 में फिर से आजतक में आये, उसके बाद दीपक स्टार न्यूज़ में आये जो बाद में ABP न्यूज़ बन गया।

उसके बाद इन्होंने अपना न्यूज़ चैनल खोला जिसका नाम इंडिया न्यूज़ (देश की धड़कन) था। समय के साथ इन्होने अपना चैनल बंद कर दिया और न्यूज़ नेशन में चले गए। इस समय यह इसी में काम कर रहे है।

इनके बारे में भी पढ़ें –

प्रसिद्ध पत्रकार अर्नब गोस्वामी जीवन परिचय
पत्रकार किशोर अजवानी का जीवन परिचय
(पत्रकार) रोहित सरदाना का जीवन परिचय

विवाद – (Deepak Chaurasia Biography Hindi)

वर्ष 2013 में दीपक ने एक समाचार चैनल के जरिये एक स्टिंग ऑप्रेशन किया जिसमें आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को नकद दान के बदले भूमि सौदे और अन्य वित्तीय व्यवस्थाओं में सहायता करने के लिए सहमति व्यक्त करते हुए पाया गया था। दीपक से जुड़े और भी कई सारे विवाद रहे जिनके बारे में आप जानतें ही होंगे।

इंडिया के जाने माने पत्रकार है और इस समय यह न्यूज़ नेशन से जुड़े है, इन्होने अपनी पत्रकारिता के जीवन में अनेकों न्यूज़ शो किये है लोग इनको खूब सुनते भी है आज इनका नाम एक अच्छे पत्रकार के रूप में लिया जाता है।

Deepak Chaurasia Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Chaurasia Twitter Profile

Leave a Reply