KL Rahul Biography Hindi – बल्लेबाज और विकेटकीपर के एल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को गलौर, कर्नाटक, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम के एन लोकेश (डीन) और माता का नाम राजेश्वरी (प्राध्यापक) है। इनकी एक बहन है जिनका नाम भावना है। यह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते है जिस दिन धोनी विकटकीपरी नहीं करते है इनको विकेट कीपर का काम भी करना पड़ता है। अभी इनको चांस कम मिलते है, मगर आने वाले समय में यह भी धोनी की तरह एक अच्छे विकेट कीपर बन सकते है, दुनिया में इनका भी नांम होगा जैसे महेंद्र सिंह धोनी का होता है। इनको भारत का उभरता हुआ सलामी बल्लेबाज भी कहा जाता है, आने वाले दिनों में यह एक अच्छा प्रदर्शन दुनिया के सामने कर सकते है।
क्रिकेटर KL Rahul की जीवनी, कैरियर, IPL कैरियर और उनसे जुडी खास बातें – Cricketer KL Rahul Biograohy, Education, Career and IPL Career
भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमी वाला देश है यह आप भी जानतें होगें यहां लोग क्रिकेट को धर्म की तरह मानते है क्रिकेटरों को भगवान तक की उपमा दी जाती है ऐसे में किसी भी क्रिकेटर के बारे में बात करने से पहले ये सब बातों के बारे में भी जानकारी आप को होनी चाहिए। के एल राहुल (KL Rahul) ऐसे उभरते और प्रतिभाशाली क्रिकेटर है जिनका आने वाले दिनों में काफी नाम हो सकता है यह बल्लेबाज और विकेटकीपर भी है।
KL Rahul Biography Hindi – संछिप्त परिचय
पूरा नाम – कन्नौर लोकेश राहुल
गृहनगर – बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत
पिता का नाम – के एन लोकेश (डीन)
माता का नाम – राजेश्वरी (प्राध्यापक)
बहन – भावना
भाई – लागू नहीं
अविवाहित
KL Rahul wife – Not Know
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले (KL Rahul gf) – एलिक्जिर नाहर (मॉडल)
पत्नी – लागू नहीं
बच्चे – लागू नहीं
स्कूल/शिक्षा – एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल
कॉलेज – श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर
योग्यता – स्नातक (वाणिज्य)
KL Rahul Age – 27 Years
के एल राहुल का पसंदीदा –
शौक – टैटू बनाना, टेनिस खेलना और संगीत सुनना
शॉट्स – कवर ड्राइव
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली, डेल स्टेन
संगीतकार – लिंकिन पार्क
भोजन – जापानी भोजन, समुद्री भोजन और डोसा
के एल राहुल शिक्षा –
के एल राहुल अपनी प्रांरभिक पढ़ाई एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल से किया, उसके बाद इन्होंने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से B.Com किया फिर क्रिकेट की दुनिया में आने की सोचे।
के एल राहुल (KL Rahul Cricket Career) –
सबसे पहले यह टेस्ट मैच खेले थे उसके बाद ही यह ODI Matches में खेलने के लिए आये।
के एल राहुल ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 11 जून 2016 जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में की थी इसके पहले यह टेस्ट मैच और घरेलु मैचों में खेल चुके थे। इन्होने वर्ष 2016 में ही टी-20 Match जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। तब से यह भारतीय क्रिकेट टीम में एक अच्छे बल्लेबाज और विकेटकीपर बनने की राह पर है आने वाले दिनों में यह बहुत पॉपुलर होने वाले है।
IPL कैरियर (KL Rahul IPL Career) –
वर्ष 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इनको एक करोड़ की कीमत पर खरीदा था।
वर्ष 2016 में राहुल फिर से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का हिस्सा बने।
वर्ष 2017 के IPL में राहुल कंधे की चोट की वजह से मैच नहीं खेल पाए।
वर्ष 2018 के IPL में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें 11 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में लिया था।
राहुल के बारे रोचक जानकारी –
- के एल राहुल (KL Rahul) ने अपने कैरियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी।
- IPL 9 सीज़न में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बहुत बदलाव किया।
- राहुल द्रविड़ को आदर्श के रूप मानते है।
- के एल राहुल बंगलौर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी (केएससीए) से क्रिकेट में ट्रेनिंग ली है।
- KL राहुल पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
- 21 टेस्ट, 10 ODI और 56 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल चुके है KL राहुल (2020 तक)।
- अंडर-19 ICC Cricket World Cup में भारतीय टीम का हिस्सा बने।
KL Rahul Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?
इनके बारे में भी पढ़ें –
क्रिकेटर R Ashwin का जीवन परिचय
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय