Sajid Khan Biography in Hindi (साजिद खान की सम्पूर्ण जीवनी) – साजिद खान भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता, और टीवी होस्ट एक्टर हैं, यह कोरियोयग्राफर, फिल्म निर्देशक फराह खान के भाई भी हैं। साजिद खान ने अभी तक 8-10 फिल्मों का निर्माण किया है जो काफी पॉपुलर रहीं है, इस पोस्ट में आप साजिद खान की जीवन परिचय के बारे में जानेगे।
Sajid Khan Biography in Hindi – (पृष्ठभूमि)
साजिद खान का जन्म 23 नवम्बर 1971 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम कामरान खान है और उनकी माँ का नाम मेनका ईरानी है। इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम फराह खान है जो एक कोरियोयग्राफर, फिल्म निर्देशक है। इनके ब्रदर इन लॉ शिरीष कुंदर हैं जो कि एक मशहूर निर्माता,निर्देशक हैं। फराह और जोया अख्तर मौसेरे भाई बहन हैं।
संछिप्त परिचय –
वास्तविक नाम – साजिद खान
प्रोफेशन – फिल्म निर्माता
जन्म – 23 नवम्बर 1971 मुंबई
पिता का नाम – कामरान खान
माता का नाम – मेनका ईरानी
वैवाहिक इस्थिति – अविवाहित
शिक्षा – ग्रेजुएट
अभिनेता के रूप में पहली फिल्म – झूट बोले कौवा कटे (1998)
टीवी कलाकार के रूप में – Main Bhi Detective (1995)
निर्माता के रूप में पहली फिल्म – Darna Zaroori Hai (2006)
साजिद खान की शिक्षा –
साजिद ने अपनी शुरुआती शिक्षा मनेकजी कूपर (आई.सी.एस.ई) से की थी, बाद में ये मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएट की पढाई किये थे। इनके बारे में कहा जाता है कि यह महज 16 साल की उम्र से ही पार्टीज और इवेंट्स में डीजे का काम करना शुरू कर दिए थे।
फ़िल्मी कैरियर –
साजिद ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म निर्देशन की पारी फिल्म ‘डरना जरुरी है’ से की थी। बाद में इन्होने बेबी, हॉउसफुल, हाउसफुल 2, हिम्मतवाला ,हमशकल्स जैसी टॉप फ़िल्में बनाई। साजिद की तीन फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर हिट रहीं बाकि की सब फ्लॉफ़ रहीं ऐसा एक्सपर्ट बताते हैं। सलमान खान साजिद खान के काफी करीबी माने जाते हैं।
विवादों से नाता –
इनके बारे में कहा जाता है कि यह एक पत्रकार समेत कई मॉडल और अभिनेत्रियों का शोषण किये थे, यह केवल आरोप मात्र है अभी तक इसको कोई प्रूफ नहीं कर पाया है।
साजिद से जुडी रोचक जानकारी –
- यह एक पॉपुलर फिल्म निर्माता हैं।
- यह कई टीवी शो में जज की भूमिका अदा कर चुकें हैं।
- वर्तमान में यह मुम्बई बॉलीवुड में रहते है।
- विदेशों में घूमना इनका शौक है।
- हीरोइनों के साथ इनका काफी लगाव रहता है।
- अच्छे फिल्म निर्माण के लिए इनको कई अवार्ड भी मिले हैं।
- जैकलिन फर्नॅंडेज़ इनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं हैं।
- 10वी में 3 बार फेल भी हो चुकें है साजिद खान।
- वाजिद खान भी इनकी तरह की एक अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर हुआ करते थे।
Sajid Khan Biography आपको कैसी लगी ?