Nisha Madhulika Biography in Hindi – निशा मधुलिका का जीवन परिचय

By | May 22, 2021

इस बायोग्राफी पोस्ट के माध्यम से आप नॉएडा उत्तर प्रदेश, की रहने वाली निशा मधुलिका (एक यूटूबर) के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे, आज के आधुनिक जीवन की बात करें तो आज यूट्यूब हम सभी के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है, इसकी सहायता से हम सभी कुछ न कुछ सीख ही रहें है ऐसे में लाखो की संख्या में मौजूद यूटूबर अपनी मेहनत और लगन के जरिये लोगों के लिए एक मिसाल बन रहे है उन्हीं में से एक हैं निशा मधुलिका जिन्होंने यूट्यूब पर लोगों को बहुत कुछ सिखाया है। (nisha madhulika biography in hindi) आज असल जिंदगी में यह लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गयी हैं।

निशा मधुलिका का जीवन (जीवनी)

Nisha Madhulika biography in hindi

निशा मधुलिका का जन्म 25 अगस्त 1959 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था, फिलहाल यह नॉएडा उत्तर प्रदेश में रहती हैं, यह एक हाउसवाइफ, सैफ, और यूटूबेर हैं, इनके पति ऍम एस गुप्ता हैं, जो एक वेब डेवलपमेंट कंपनी चलाते है, निशा ने साइंस से ग्रेजुएट किया है ।

वर्तमान में निशा जी के दो बच्चे भी हैं जो कंपनियों में जॉब करते है, इस समय निशा जी की उम्र लगभग 60 वर्ष से अधिक होगी। इनको भारतीय वेजेटेरियन रेसिपी का क्वीन भी कहा जाता है। यह अधिकतर शाकाहारी खाना ही बनाती हैं, इनके रेसिपी बनाने के अधिकतर सामान सामान्य रसोई घरों में ही मिल जाते हैं।

अगर आप खाने के शौक रखते है, या बनाने का शौक, तो आप को निशा मधुलिका के बारे में जरूर जानना चाहिए, यह एक मशहूर वेजेटेरियन सैफ हैं, जो यूट्यूब पर लोगों को खाना बनाने की रेसिपी के बारे में बताती हैं, यह इतनी मशहूर हैं की इनका नाम इंडिया के टॉप 10 मशहूर यूटूबेर में लिस्ट है।

निशा मधुलिका कैरियर की शुरुआत –

बात उस समय की है जब निशा जी के बच्चों की पढाई पूरी हो गयी थी, और वो लोग अपने – अपने जॉब में लग गए जिसकी वहज से वो दूसरे शहरों में रहने लगे, उस समय निशा जी अकेलेपन से घिर गयी थीं, बाद में इन्होने भी कुछ दिन नौकरी की फिर छोड़ दिया।

कुछ दिनों बाद निशा जी ने अपने खालीपन से बचने के लिए कुछ पॉजिटिव करने की सोचने लगी, और इन्होने इंटरनेट पर रेसिपी का आर्टिकल पढ़ना शुरू किया, जिसको पढ़कर और देखकर इनको लगा की ये काम बहुत आसानी से घर बैठे किया जा सकता है, क्योंकि निशा जी को खाना बनाना बहुत ही पसंद था।

समय बितने के साथ निशा जी ने वर्ष 2007 में अपनी एक वेबसाइट लॉन्च किया जिसका नाम nishamadhulika.com रखा। जिसपर निशा अपनी रेसिपी के बारे में लोगों को बताने लगीं। इनकी वेबसाइट को लोगों ने खूब पसंद किया और कमेंट किया की इसको वीडियो में बनाने तो अच्छा रहेगा, सबको अच्छे से समझ में आएगा।

इनसब बातों को ध्यान में रखकर निशा जी ने वर्ष 2011 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया, और उसपर तेजी से वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया, देखते ही देखते इनका चैनल काफी पॉपुलर होने लगा, फिर क्या था इन्होने इसमें अच्छा समय दिया और पॉपुलर हो गयीं।

शुरुआती दौर में निशा जी अपने वीडियो की एडिटिंग खुद से करती थी बाद में चैनल पर सफलता मिलने के बाद उनके स्टाफ उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग , एडिटिंग , लाइटिंग में उनकी मदद करते है।

आज इनके यूट्यूब रेसिपी वीडियो सब लोग ही बहुत पसंद करते है। निशा जी के सिखाने का ढंग बहुत ही ज्यादा सरल और बहुत ही बढ़िया है।

वर्तमान में इनके यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुकें हैं, इनका यूट्यूब चैनल इस प्रकार हैं – निशा यूट्यूब

Leave a Reply