Meena Kumari Biography Hindi – मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी की जीवनी

By | November 24, 2020

Meena Kumari Biography Hindi – मीना कुमारी भारत की मशहूर अभिनेत्री थीं, इनका जन्म 1 अगस्त 1932 को दादर पूर्व बॉम्बे, ब्रिटिश भारत (वर्तमान – मुम्बई) में हुआ था। इनको ट्रैजेडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, वर्ष 1939 में फिल्म फ़रज़न्दे से इन्होंने अपने कैरियर को शुरू किया था, काफी पॉपुलर अभिनेत्री रहीं थी मीनाजी, फिल्म – सिस्टर (1945) में इन्होंने पार्श्व गायिका के रूप में भी कार्य किया था। (Meena Kumari age, family, husband, film, songs, death, real name, children, daughter, biography, bio, images, pics & more)

मीना कुमारी का परिवार – इनके पिता का नाम अली बक्श था, जो एक मशहूर रंगमंच कलाकार और संगीतकार थे, इनकी माता का नाम प्रभावती देवी उर्फ़ इकबाल बानो था जो एक मशहूर नृत्यांगना भी थीं, इनकी दो बहनें भी हैं जिनका नाम खुर्शीद बानो (बड़ी), मधु (छोटी) है, कमाल अमरोही (निर्देशक) इनके पति थे। इनका विवाह 14 फरवरी 1952 को हुआ था, इनकी कोई संतान नहीं थी। (Meena Kumari Interesting Facts)

Meena Kumari Biography Hindi –

Meena Kumari Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – महजबीं बानो
  • उपनाम – मीना कुमारी, ट्रैजेडी क्वीन
  • जन्म – 1 अगस्त 1932 (मुम्बई)
  • गृहनगर – दादर पूर्व, बॉम्बे
  • पहली डेब्यू फिल्म – फ़रज़न्दे (1939)
  • पार्श्व गायिका के रूप में डेब्यू – फिल्म सिस्टर (1945)
  • वर्ष 1966 में, फिल्म काजल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार
  • शौक – नृत्य करना और गायन करना
  • पसंदीदा लेखक – गुलजार
  • पसंदीदा अभिनेता – धर्मेंद्र
  • मृत्युतिथि – 31 मार्च 1972
  • meena kumari age at death – 38 Years
  • मृत्यु का कारण – लीवर सिरोसिस

Meena Kumari Education – मीना कुमारी की शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

मीना कुमारी का फ़िल्मी कैरियर –

मीना कुमारी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1939 में आयी फिल्म ” फ़रज़न्दे” से की थीं, बाद में इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और एक सुपरस्टार अभिनेत्री बनीं, इनकी लोकप्रियता उस ज़माने में खूब हुआ करती थी, दुर्भाग्य वश लीवर सिरोसिस की वजह से 40 साल की कम उम्र में ही इनका निधन हो गया था। मीना कुमारी ने अपने फ़िल्मी कैरियर में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया था।

मीना कुमारी ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं (दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार, देव आनंद, धर्मेंद्र और भारत भूषण) के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था।

Meena Kumari Movies – 

IIzaam
Naulakha Haar
Chandni Chowk
Zindagi aur Khwab
Sanam
Pyaar Ka Saagar
Char Dil Char Raahein
Halaku
Gomti ke Kinare
Shararat
Bhabhi Ki Chudiyan
Purnima
Gazal
Akeli Mat Jaiyo
Dushman
Miss Mary
Sharada
Chirag Kahan Roshni Kahan
Dil ek Mandir
Majhli Didi
Baharon Ki Manzil
Sahib Bibi aur Ghulam
Kaajal
Dil Apna aur Preet Parai
Pakeezah

पहले इनका नाम मज़हबी बानो था, बाद में फिल्म फ़रज़न्द-ए-वतन के निर्देशक विजय भट्ट ने इनका नाम बेबी मीना रखा था, कुछ समय बाद लोग इनको मीना कुमारी के नाम से पुकारने लगे थे, जिसकी वजह से इनका नाम मीना कुमारी पड़ गया।

मीना कुमारी से जुडी रोचक जानकारी – (Meena Kumari Biography Hindi)

  • बताया जाता है कि मीना कुमारी की नानी, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के छोटे भाई की बेटी थीं।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मीना कुमारी को मजह चार साल की उम्र में ही एक बाल कलाकार के रूप में काम करना पड़ा था।
  • फ़िल्मकार विजय भट्ट ने ही इनको सबसे पहले सिनेमा की दुनिया में लाये थे।
  • वर्ष 1946 में आई फिल्म “बच्चों का खेल” से बेबी मीना 14 वर्ष की आयु में मीना कुमारी बनीं।
  • इनकी कई फ़िल्में पौराणिक कथाओं पर आधारित थीं। (हनुमान पाताल विजय, वीर घटोत्कच व श्री गणेश महिमा)
  • साल 1952 में आई फिल्म “बैजू बावरा” में मीना कुमारी ने गौरी की भूमिका से काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
  • वर्ष 1960 के दशक में मीना कुमारी और प्रदीप कुमार की जोड़ी सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती थी।
  • जीवन में बहुत सी कठिनाईयों और दुःखों को झेलने की वजह से इनको “ट्रेजेडी क्वीन” कहा गया था।
  • वर्ष 1972 में, कमाल अमरोही की फिल्म “पाक़ीज़ा” में मीना ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
  • फिल्म पाकीजा के रिलीज़ होने के तीन हप्ते बाद ही मीना को लिवर सिरोसिस बीमारी हो गयी जिसकी वजह से 31 मार्च 1972 को महज 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply