Swati Verma Hindi – स्वाति वर्मा एक अभिनेत्री है इनका जन्म 15 अक्टूबर 1981 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, इनका गृहनगर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ है, यह भोजपुरी, मलयालम, तमिल, और पंजाबी फिल्मों में काम करती है, वर्तमान में इनकी उम्र लगभग ३८ साल है। इनके माता पिता डॉक्टर है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम अक्षय वर्मा (अभिनेता) है।
स्वाति वर्मा ने मुंबई के “किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट” से अभिनय करना सीखा था।
Swati Verma Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – स्वाति वर्मा
- जन्म – 15 अक्टूबर 1981
- जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
- गृहनगर – बिलासपुर, छत्तीसगढ़
- राशि – तुला
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- शैक्षिक योग्यता – इंटीरियर डिजाइनिंग में कोर्स
- पहली डेब्यू फिल्म (मलयालम) – Symphony (2004)
- पहली पंजाबी फिल्म – रब ने बनाईयां जोड़ियां (2006)
- पहली भोजपुरी फिल्म – ससुरारी जिंदाबाद (2007)
- पहली तमिल मूवी – ब्रह्म देवा (2009)
- पहली बार टीवी में – एक दिन की वर्दी (2002)
- शौक – नृत्य करना, घुड़सवारी करना
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- कुल सम्पति – 70 लाख रुपया
Career –
स्वाति ने वर्ष 2002 में सहारा वन टीवी धारावाहिक कार्यक्रम “एक दिन की वर्दी” से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी।
यह हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम के साथ – साथ टीवी उद्योग में भी सक्रिय है वर्तमान में यह फिल्म और टीवी सीरियल दोनों में काम करती है, भोजपुरी की दुनिया में इन्होने सबसे ज्यादा नाम कमाया है। आज भी जब इनकी कोई भोजपुरी फिल्म रिलीज़ होती है तो सुपरहिट होती है।
बताया जाता है की स्वाति वर्मा मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की बिजेता भी रह चुकी है।
स्वाति वर्मा की अदाकारी के लोग कायल है, इनकी कोई भी फिल्म भोजपुरी वाले मिस नहीं करते है, इनका फिल्मों में अभिनय बहुत ही अच्छा होता है अभी हाल ही में इनकी कई भोजपुरी आने वाली है, स्वाति ने बहुत ही कम समय में इतना नाम और सोहरत कमाई है।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में भी स्वाति वर्मा काफी लोकप्रिय है, वर्तमान में यह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में ही रहती है, वहीँ से यह फिल्मों की शूटिंग के लिए जाया करती है, मुंबई और बिहार भी इनका आना जाना लगा रहता है।
Swati Verma Hit Movies –
Symphony
Romans
Ungal Viruppam
Koottanchoru
Company
Sasurari Zindabad
Rasik Balam
Hamar Rajo Daroga No 1
Matti
Pyasi Patni
Main Gagin Tu Nagina
इनके जीवन के बारे में भी पढ़ें
अभिनेत्री शुभी शर्मा की जीवनी
मोना लिसा/अंतरा विश्वास का जीवन परिचय