Urvashi Chaudhary Hindi – उर्वशी चौधरी भारतीय अभिनेत्री है इनका जन्म 27 जनवरी 1986 को जम्मू कश्मीर, भारत में हुआ था, वर्तमान (2020) में इनकी उम्र 34 साल है, यह बॉलीवुड फिल्म ‘ट्रंप कार्ड’ (2009) में शायना की भूमिका से प्रसिद्ध हुई थी, इनकी पहली डेब्यू फिल्म इश्क ना करना (2006) थी। यह भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी है इनकी पहले भोजपुरी डेब्यू फिल्म ओम शांति: फाइट फॉर पीस (2008) थी।
Urvashi Chaudhary Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – उर्वशी चौधरी
- जन्म – 27 जनवरी 1986
- जन्म स्थान – जम्मू, भारत
- प्रोफेशन – अभिनेत्री
- प्रसिद्धि – बॉलीवुड फिल्म ‘ट्रंप कार्ड’ (2009) में शायना से
- पहली बॉलीवुड फिल्म – इश्क ना करना (2006)
- पहली भोजपुरी फिल्म – ओम शांति: फाइट फॉर पीस (2008)
- कुल सम्पति – $ 7 Million
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- बॉयफ्रैंड्स – पवन सिंह (अभिनेता और गायक)
- धर्म – हिन्दू
- शौक – नृत्य करना
Urvashi Chaudhary Career –
उर्वशी ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इश्क ना करना (2006) से की थी, उसके बाद इन्होने भोजपुरी फिल्म ओम शांति: फाइट फॉर पीस (2008) में काम किया अभी यह मुंबई में रहती है और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करती है, कभी कभार यह भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर लेती है।
Urvashi Chaudhary Movies –
- Ek Se Bure Do
- No Problem
- Three Love Lies Betrayal
- Ek Second Jo Zindagi Badal De
- Jaane Jigar
- Daadagiri
- Aadmi
- Trump Card
उर्वशी चौधरी से जुडी रोचक जानकारी –
- वर्ष 2003 में उर्वशी ने मिस कैटवॉक का खिताब जीता था।
- वर्ष 2004 में उर्वर्शी ने ‘मिस इंडिया ग्लैरगैग मेगा मॉडल हंट’ सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था।
- वर्ष 2004 में उर्वर्शी Princess North India” प्रतियोगिता की उपविजेता भी रहीं।
- उर्वर्शी भोजपुरी ‘दबंग की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ (सीसीएल 3) टीम की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी है।
- उर्वर्शी जम्मू में ‘यूसी मॉडलिंग इंस्टिट्यूट’ नामक एक मॉडलिंग और डांस अकादमी की मालकिन भी है।
- इनका गृहनगर जम्मू-कश्मीर, भारत में है, और यह मुंबई में रहती है।
- इन्होने अभी तक जीतनी फिल्मों में काम किया है सब फ़िल्में औसतन अच्छी ही रही है। इनकी आने वाली फिल्मों का लोग इंतज़ार करते है।
Urvashi Chaudhary Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?