Rajesh Khanna Biography in Hindi – मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना की जीवनी

By | August 5, 2020

Rajesh Khanna Biography in Hindi – राजेश खन्ना की जीवनी पढ़ने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की लोग इनके बारे में इंटरनेट पर क्या सर्च करते है ? (rajesh khanna age, rajesh khanna wife,rajesh khanna wiki, rajesh khanna death, rajesh khanna family, rajesh khannal ast movie & rajesh khanna son)

राजेश खन्ना भारत एक एक मशहूर अभिनेता, निर्माता, और राजनीतिज्ञ थे। इनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था, इनके पिता का नाम लाला हिरानंद (जैविक पिता, हेडमास्टर) था, चुन्नीलाल खन्ना इनके गोद लेने वाले पिता थे। इनकी माता का नाम चंद्रराणी खन्ना (जैविक माँ), लीलावती खन्ना इनकी गोद लेने वाली माँ थी, कमला इनकी बहन थी, डिंपल कपाड़िया, (अभिनेत्री, तलाक अप्रैल 1982) इनकी पत्नी है। ट्विंकल खन्ना (इंटीरियर डिजाइनर, अभिनेत्री) इनकी एकलौती बेटी है।

एक समय ऐसा भी था जब राजेश खन्ना के चाचा चुन्नी लाल खन्ना ने उन्हें गोद लिया था, क्योंकि उनके माता-पिता उनका पालन पोषण करने में असमर्थ थे। बाद में वही राजेश खन्ना ने दुनिया में इतना नाम और पैसा कमाया की उनके सामने कोई टिकता नहीं था।

Rajesh Khanna Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Rajesh Khanna Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – जतिन खन्ना (फ़िल्मी नाम – राजेश खन्ना)
  • उपनाम – काका, पहला भारतीय सुपर स्टार
  • जन्म – 29 दिसंबर 1942
  • जन्मस्थान – अमृतसर, पंजाब, भारत
  • Height – 173 Cm
  • प्रोफेशन – अभिनेता, निर्माता, राजनीतिज्ञ
  • राशि – मकर
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • पहली डेब्यू फिल्म – आख‍िरी खत (1966)
  • पार्श्व गायक- “ओ मेरे सजना ओ मेरे बलमा” (बहारों के सपने) लता मंगेशकर के साथ
  • राजनीतिक सफर – वर्ष 1984 में, राजेश खन्ना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए प्रचार शुरू किया।
  • धर्म – हिन्दू
  • पता – आशीर्वाद, कार्टर रोड, बांद्रा, मुंबई
  • शौक/अभिरुचि – कुंडली पढ़ना, खाना बनाना
  • गुरु दत्त, दिलीप कुमार इनके पसंदीदा हीरो थे।
  • मीना कुमारी, गीता बाली इनकी पसंद की हीरोइन थी।
  • लाल रंग इनका पसंदीदा रंग था।
  • मृत्यु तिथि – 28 जुलाई 2012 (69 वर्ष में)
  • मृत्यु का कारण – कैंसर
  • स्वर्गवास स्थल – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • रियासत राजेश की अंतिम फिल्म थी।
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • विवाह तिथि – मार्च 1973
  • डिंपल कपाड़िया, (अभिनेत्री, तलाक अप्रैल 1982)
  • बच्चे – ट्विंकल खन्ना (इंटीरियर डिजाइनर, अभिनेत्री) और रिंकी खन्ना (अभिनेत्री)

Rajesh Khanna Education –

राजेश खन्ना ने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट सेबेस्टियन गोअन हाई स्कूल, मुंबई से की थी, उसके बाद राजेश ने नौरोजी वाडीया कॉलेज, पुणे और के.सी. कॉलेज, मुंबई से कला में स्नातक किया था।

Rajesh Khanna Career –

राजेश खन्ना ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1966 में फिल्म आख‍िरी खत से की थी, उसके बाद इन्होंने कुछ दिनों बाद पार्श्व गायक का भी काम किया था, वर्ष 1984 में, यह राजनीति में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार भी किया करते है।

राजेश खन्ना ने अपने फ़िल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में की थी, इनकी फ़िल्में इतनी अच्छी हुआ करती थी, की जब हॉल में लगती थी तो लोगों को टिकट नहीं मिलते थे, बहुत लोग तो सिनेमा का टिकट भी नहीं पाते थे। यह अपने ज़माने के सुपरस्टार हीरो रहे। अब वो इस दुनिया में नहीं है मगर इनकी फ़िल्में आज भी हम सभी को इनकी याद दिलाती रहती है।

बताया जाता है की राजेश खन्ना का लोक प्रसिद्ध गीत “रूप तेरा मस्ताना” (आराधना 1969) एक ही शॉट में फिल्माया गया था।

45 वर्ष के लंबे कैरियर में, राजेश खन्ना ने लगभग 180 फिल्मों में अभिनय किया।

Rajesh Khanna Hit Movies

  • पहली फिल्म – आख‍िरी खत (1966)
  • कटी पतंग
  • आनन्द
  • अमर प्रेम
  • सफर
  • हाथी मेरे साथी
  • आप की कसम
  • दो रास्ते
  • अजनबी
  • बावर्ची
  • अवतार
  • इत्तफाक
  • प्रेम नगर
  • नमक हराम
  • स्वर्ग
  • द ट्रैन
  • सौतन
  • अंदाज़
  • दुश्मन
  • प्रेम कहानी
  • धर्म कांटा
  • आखिरी खत
  • अगर तुम न होते
  • बाबू
  • आखिर क्यों
  • नजराना
  • आज का MLA राम अवतार
  • करम
  • मर्यादा
  • रियासत (अंतिम फिल्म)

राजेश खन्ना से जुडी रोचक जानकारी – (Rajesh Khanna Biography in Hindi)

  • इनकी कुछ फिल्मों ने दर्द भरे गाने भी हुआ करते थे जिनको आज भी सुना करते है।
  • स्कूली दिनों में राजेश खन्ना और जितेंद्र कुमार (अभिनेता) एक साथ पढ़ने के लिए जाते थे।
  • 18 वर्ष की उम्र में ही राजेश खन्ना के पास एक एमजी स्पोर्ट्स कार हुआ करती थी जिससे वो शूटिंग के लिए जाते थे। इनके पिता के पास और भी अच्छी और महंगी कारें हुआ करती थी जिसका इस्तेमाल राजेश करते थे।
  • राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू से शादी करना चाहते थे मगर वो इनके लिए तैयार नहीं हुई उसके बाद राजेश ने डिंपल कपाड़िया से विवाह कर लिए, विवाह के समय राजेश उसी सड़क से गुजरे थे जहाँ अंजू महेन्दु का घर था।
  • राजेश खन्ना ने 12 फिल्मों में दोहरी भूमिकाएं निभाई है, यह फ़िल्में इस प्रकार है राज़, आराधना, धर्म और कानून, कुदरत, सच्चा झूठा, हमशक्ल, हम दोनों, ऊँचे लोग, महबूबा, भोला भाला, दर्द और महाचोर।
  • राजेश खन्ना की अभिनेत्री मुमताज के साथ बनाई गयी, सभी फिल्में सुपरहिट रही।
  • अपने कैरियर के अंतिम 3 दशकों में, राजेश खन्ना ने केवल 20 फिल्मों में ही अभिनय किया।
  • यह अपनी फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति और रिकॉर्डिंग में संगीत निर्देशक किशोर कुमार के साथ रहते थे।
  • किशोर कुमार ने राजेश खन्ना के लिए अधिकांश गाने गाए हैं।
  • इनकी चिता को मुखाग्नि अक्षय कुमार की सहायता से उनके नौ वर्षीय नाती आरव ने दी थी।
  • राजेश खन्ना के ऊपर एक फिल्मोग्राफी (इनसाइक्लोपीडिया) पुस्तक लिखी गई है, जिसमें उनकी सारी फिल्मों का संग्रह हैं।

Rajesh Khanna Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply