Kapil Sharma Biography in Hindi – हास्य अभिनेता कपिल शर्मा का जीवन परिचय

By | July 23, 2020

Kapil Sharma Biography in Hindi – कपिल शर्मा भारत के मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं, इनका जन्म 2 अप्रैल 1981  को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था, वर्तमान में यह 39 साल के है और अपना कॉमेडी शो संचालित करते है। इन्होंने मशहूर हास्य कलाकार भारती सिंह के साथ भी काम किया है। (Kapil Sharma wiki, age, height, weight, family, girlfriend, biopic, net worth, biography, film, TV show & more)

कपिल शर्मा ने अपने जीवन में काफी नाम कमाया है, यह एक अच्छे अभिनेता भी है इनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं (2015) काफी हिट गयी थी, इस फिल्म में इन्होने जबरदस्त अभिनय किया था। यही इनके जीवन की पहली डेब्यू मूवी भी थी।

Kapil Sharma Family – (कपिल शर्मा का परिवार)

  • पिता – स्वर्गीय के शर्मा (PP में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत)
  • माता – जनक रानी
  • भाई – अशोक कुमार शर्मा
  • बहन- पूजा शर्मा
  • विवाह – विवाहित
  • शादी – 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रैंड गिन्‍नी चत्रथ के साथ

Kapil Sharma Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Kapil Sharma Biography in Hindi

  • नाम – कपिल शर्मा
  • उपनाम – टोनी और कप्पू
  • जन्म – 2 अप्रैल 1981
  • जन्म अस्थान – अमृतसर, पंजाब, भारत
  • प्रोफेशन – हास्य अभिनेता, अभिनेता, गायक, और फिल्म निर्माता
  • लम्बाई (Height) – 175 Cm
    वजन (Weight) – 70 to 75 Kg
  • पहली डेब्यू फिल्म – किस किसको प्यार करूं (2015)
  • टीवी डेब्यू – हंसदे हंसादे रवो (2006)
  • राशि – मेष
  • राष्ट्रीयता  – भारतीय
  • गृहनगर – अमृतसर, पंजाब
  • वर्तमान पता – पता सरदार वल्लभभाई पटेल नगर, वर्सोवा, मुंबई
  • शौक/अभिरुचि – गायन करना
  • गर्लफ्रेंड – गिन्नी चतरथ (अभिनेत्री)
  • कार संग्रह रेंज – रोवर एवोक
  • कुल सम्पति – (लगभग) Rs 193 करोड़
  • एक शो का चार्ज – 60 से 70 लाख रुपया
  • कपिल एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है।

Kapil Sharma Education – (शिक्षा)

कपिल शर्मा ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से की थी, उसके बाद इन्होने हिंदू कॉलेज, अमृतसर और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर से स्नातक किया, बाद में यह मुंबई आ गए और टीवी शो में काम करने लगे।

पसंदीदा चीजें –

  • कपिल को राजमा-चावला और आलू परांठा काफी पसंद है।
  • गुरदास मान और सरदुल सिकंदर इनके पसंदीदा संगीतकार है।
  • अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण इनके पसंद के हीरो और हीरोईन है।
  • हास्य कलाकार में यह गुरप्रीत घुग्गी को पसंद करते है।
  • Chak89 लंदन जैसे रेस्टोरेंट में खाना इनको पसंद है।
  • लंदन (London) की सैर करना कपिल शर्मा को बेहद पसंद है।

Kapil Sharam Career – (कैरियर)

कपिल शर्मा का शुरुवाती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, उसके बाद भी कपिल ने अपनी मेहनत और लगन से आज सबसे आमिर हास्य कलाकार होने का दर्जा प्राप्त किया है। 20 साल उम्र में कपिल शर्मा ने थिएटर कलाकार के रूप में पहली बार अभिनय करना शुरू किया था।

कपिल ने पहली बार एमएच 1 के मनोरंजन कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसादे रओ’ से अपने कैरियर को शुरू किया था, उसके बाद इनको एक बड़ा ब्रेक ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज मिला जिसमे यह काफी पॉपुलर हुए, यह एक टीवी रियलिटी शो था जिसको इन्होने जीता, बाद में यह इसके सीजन २ के लिए गए थे जहाँ यह सलेक्ट नहीं हो पाए फिर इसी शो का आयोजन दिल्ली में हुआ, जहाँ यह फिर से सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने जिसमें इनको 10 लाख रूपए प्राइज मिला था, इसके बाद कपिल शर्मा ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया।

वर्ष 2008 में कपिल ने ‘उस्तादों का उस्ताद’ में हिस्सा लिया था, बाद में यह झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किये बाद में इनको बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखा गया, इन्होने कॉमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया है।

वर्ष 2013 में कपिल शर्मा ने अपने बैनर (K9 प्रोडक्शन) तले अपना शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लांच किया जो सफल रहा। बाद में इनको वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया था। उसके बाद कपिल शर्मा को भारतीय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड में गेस्ट की भूमिका में भी देखा गया था।

इतना कुछ करने के बाद कपिल शर्मा ने फिल्मों की दुनिया में अपनी किस्मत चमकाने के लिए फिल्मों में आना शुरू किया, वर्ष 2015 में इन्होने किस किसको प्यार करूं फिल्म में अभिनेता के रूप में पहली बार काम किया फिल्म काफी सफल रही।

विवाद – कपिल शर्मा काफी मामले में विवादों में रहे है।

प्रसिद्ध टेलीविजन शोज़ – (Kapil Sharma TV Show)

  • द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3
  • स्‍टार या रॉकस्‍टार
  • कॉमेडी सर्कस
  • झलक दिखलाजा 6
  • कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
  • द कपिल शर्मा शो

अवार्ड – (Kapil Sharma Biography in Hindi)

कपिल शर्मा को अपने अच्छे अभिनय के लिए कई टेलीविज़न अवार्ड्स के साथ ही इनको स्‍वछ भारत मिशन में किये योगदान के लिये राष्‍ट्रपति द्वारा भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

Kapil Sharma Movies – (कपिल शर्मा की फ़िल्में)

  • Kis Kisko Pyaar Karoon (2015 First Movie)
  • The Legend of Bhagat Singh
  • Khakee (2004)
  • Insan
  • Jaane Bhi Do Yaaron (2007)
  • It’s My Life (2014)
  • Firangi (2017)
  • Son of Manjeet Singh (2018)

रोचक जानकारी – (Kapil Sharma Biography in Hindi)

  • यह सबसे आमिर कॉमेडियन कलाकार है।
  • जीवन संघर्षों भरा होने के बाद भी काफी शोहरत कमाई।
  • K9 Films टीम प्रोडक्शन हाउस बनाया जिसमे कई लोगों के शेयर भी है।
  • एक बार कपिल के प्रोडक्शन हाउस में आग लग गयी थी।
  • बताया जाता है की कपिल अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में बिना किसी पारितोषिक के कॉमेडियन के रूप में काम किया करते थे।
  • वर्ष 2004 में, कैंसर के कारण उनके पिता का निधन हो गया था।
  • कपिल अपने हास्य कला का श्रेय माँ को देते हैं।
  • पैसा और शोहरत के मामले में बॉलीवुड में आज इनसे बड़ा कोई कॉमेडियन नहीं है।

Kapil Sharma Biography in Hindi, से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply